स्टेट डेस्क - आर्या कुमारी
भाजपा ने बिहार की अलीनगर सीट से लोक गायिका मैथिली ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में मैथिली ठाकुर मौजूद रहीं। रैली के बाद बातचीत में उन्होंने कहा, "जीत-हार से ऊपर जो आशीर्वाद है, वो मेरे साथ है। मैं जरूर जीतूंगी। जिस जनसैलाब को मैं देख रही हूं, उससे भरोसा मिल रहा है कि लोग मुझे बहुत प्यार कर रहे हैं।"
अलीनगर में बाहरी होने के आरोपों पर मैथिली ठाकुर ने कहा, "यह नैरेटिव सामने से फैलाया गया था। यह तब से फैलाया जा रहा है, जब विनोद तावड़े के साथ मेरी फोटो आई थी। मैं यहां घर बना रही हूं, अलीनगर से बाहर नहीं जाऊंगी। मैंने सब कुछ देख लिया है और सब सेट हो गया है।" उन्होंने बताया, "गोरथू, घनश्यामपुर और शंकरपुर मुझे बहुत पसंद आए हैं। हम तीनों जगह देख रहे हैं कि कहां अच्छा घर मिलता है।"
मैथिली ठाकुर ने आगे कहा, "मैं पूरे मन से आई हूं। मैंने कभी भी कोई काम आधे मन से नहीं किया है। जब मैं इस फील्ड में आई हूं, तो पूरा जी-जान लगाकर काम करूंगी।"पाग में मखाना खाने के आरोपों पर उन्होंने कहा, "यह एक चाल है। मैंने पाग में से मखाना नहीं खाया है। पाग में मखाना रखा था। जितना सम्मान हम पाग का करते हैं, मखाना भी उतना ही हमारे लिए पूज्यनीय है। हर पूजा में इसका इस्तेमाल होता है। वीडियो एडिट करके चलाया गया।"







