नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पुलिस ने बिना वैध पहचान दस्तावेजों वाले विदेशी नागरिकों को पनाह देने के मामले में 12 बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय व्यक्ति सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार रात हुर्शी ग्राम पंचायत के अंतर्गत चार गोपालपुर गांव में छापेमारी की, जिसके दौरान सभी 13 लोगों को हिरासत में लिया गया। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि गांव में अवैध रूप से विदेशी नागरिकों को ठहराया गया है, जिसके बाद यह अभियान चलाया गया।
गिरफ्तार भारतीय नागरिक की पहचान साबिर अली (31) के रूप में हुई है, जिसने कथित रूप से 12 बांग्लादेशी नागरिकों को अपने यहां रहने की जगह उपलब्ध कराई थी। जांचकर्ताओं के अनुसार यह समूह कुछ समय से चुपचाप गांव में रह रहा था, लेकिन पश्चिम बंगाल में उनके अवैध रूप से रहने का उद्देश्य अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
अधिकारियों ने बताया कि किसी भी बांग्लादेशी नागरिक के पास भारत में रहने या यात्रा करने का वैध दस्तावेज नहीं था। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान एमडी अवल (25), अब्दुल खालिक (38), सुमन अली (30), सुकुद्दीन (26), खबीर (19), साहिदुल (35), एमडी सब्बीर (22), एमडी जियारुल हक (38), मजदर अली (36), एमडी खैरुल (27), एमडी रोनी (23) और रूहुल अमीन (34) के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार सभी को एक ही इलाके से पकड़ा गया और स्थानीय थाना में आवश्यक कानूनी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आज सभी आरोपियों को एसीजेएम, लालबाग की अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस तीन आरोपियों की 10 दिन की हिरासत की मांग कर सकती है, जबकि शेष लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की संभावना है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि ये लोग किस तरह भारत पहुंचे, कितने समय से यहां रह रहे थे और क्या इन्हीं के माध्यम से कोई बड़ा नेटवर्क संचालित हो रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि जांच जारी है और नए साक्ष्य मिलने पर और गिरफ्तारियां संभव हैं।







