
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिग बॉस 19 का नया प्रोमो दर्शकों के लिए सरप्राइज़ लेकर आया है। इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान ने अशनूर कौर की जमकर क्लास लगाई। मामला उनकी अभिषेक बाजाज संग दोस्ती से जुड़ा है। सलमान ने सीधा सवाल किया कि अभिषेक कप्तान अपनी मेहनत से बने हैं या अशनूर की मदद से। अशनूर ने जवाब दिया – “उन्होंने खुद जीता।” लेकिन सलमान ने तुरंत टोका और याद दिलाया कि अशनूर ने ही अभिषेक को नॉमिनेशन से बचाया था। इस पर सलमान का सवाल था – “अगर उन्होंने तुम्हारी मदद से कप्तानी पाई, तो ये कैसी दोस्ती और कितना सच है?”
इसके बाद घर का माहौल और गरम हो गया। कंटेस्टेंट नेहल ने अशनूर पर आरोप लगाया कि उनकी अभिषेक संग दोस्ती सिर्फ ऑडियंस को दिखाने के लिए है। पहले भी कैप्टनसी टास्क के दौरान यह मुद्दा उठा था। अभिषेक ने शानदार परफ़ॉर्मेंस से टास्क जीता था, लेकिन बाद में अशनूर ने आवेज से कहा कि अभिषेक उनकी वजह से जीते, क्योंकि उन्होंने जानबूझकर खुद पीछे हटकर उन्हें मौका दिया।
इन घटनाओं के बाद सवाल यही है कि अशनूर और अभिषेक की दोस्ती सच्ची है या सिर्फ गेम का हिस्सा। बिग बॉस के घर में रिश्ते हमेशा शक और रणनीति के घेरे में रहते हैं, और यही वजह है कि दर्शकों के लिए शो रोमांचक बनता है।
बिग बॉस 19 एक बार फिर साबित कर रहा है कि यहाँ हर रिश्ता परीक्षा से गुजरता है—चाहे वह दोस्ती हो या भरोसा। यही ड्रामा शो को दर्शकों की पहली पसंद बनाए रखता है।