नेशनल डेस्क, श्रेयांश पराशर l
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असोम दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारें मिलकर असम को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदेश जारी करते हुए स्वर्गीय चाओलोंग स्योकाफा के विज़न को पूरा करने के संकल्प को पुनः दोहराया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में असम ने परिवर्तन और प्रगति की नई दिशा पकड़ी है। केंद्र सरकार और राज्य की राजग सरकार ने मिलकर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, सामाजिक विकास को गति देने और आर्थिक अवसरों का विस्तार करने पर विशेष ध्यान दिया है। पीएम मोदी ने बताया कि प्रदेश में सड़क, रेल, स्वास्थ्य, शिक्षा और कनेक्टिविटी से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़े हैं, जिससे आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिला है।
उन्होंने कहा कि असम की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर देश की अनमोल संपत्ति है। इसीलिए ताई-अहोम संस्कृति और ताई भाषा को अधिक लोकप्रिय और सशक्त बनाने के लिए सरकार कई ठोस कदम उठा रही है। पीएम मोदी के अनुसार, इससे न केवल असम की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊर्जा मिलेगी बल्कि युवा पीढ़ी को भी इससे प्रेरणा और नए अवसर प्राप्त होंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि असोम दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि राज्य की गौरवशाली परंपरा, संघर्ष और योगदान को याद करने का अवसर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में असम विकास, शांति और समृद्धि की नई कहानी लिखेगा।







