एंटरटेनमेंट डेस्क, वेरॉनिका राय |
वीर दास के डायरेक्शन में बनेगी हटके जासूसी फिल्म, मोना सिंह दिखेंगी लीड रोल में...
आमिर खान एक बार फिर दर्शकों के लिए कुछ बिल्कुल नया और मजेदार लेकर आ रहे हैं। इस बार वह कॉमेडी, एक्शन और मस्ती से भरपूर जासूसी फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसका निर्देशन कर रहे हैं मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास। फिल्म की पहली झलक देखकर ही साफ हो गया है कि यह मूवी धमाल, ट्विस्ट और फुल-ऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाली है।
अनोखे अंदाज़ में हुई ‘हैप्पी पटेल’ की अनाउंसमेंट
आमिर खान प्रोडक्शंस ने इस फिल्म की घोषणा बेहद हटके और मजेदार तरीके से की है। रिलीज हुए अनाउंसमेंट वीडियो में आमिर खान और वीर दास दिखाई देते हैं, जहां आमिर लगातार वीर दास से पूछते रहते हैं कि फिल्म में एक्शन, रोमांस और आइटम नंबर कैसे दिखाए जाएंगे।
वीडियो में एक तरफ आमिर खान की टेंशन दिखती है कि दर्शक फिल्म को कैसे लेंगे, वहीं दूसरी तरफ क्रू के लोग फिल्म की जमकर तारीफ करते दिखाई देते हैं। यह फनी कंट्रास्ट पूरे ऐलान को बेहद मनोरंजक बना देता है और दर्शकों की फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा देता है।
वीर दास का डायरेक्टोरियल डेब्यू, मोना सिंह भी होंगी लीड में
‘हैप्पी पटेल’ वीर दास के करियर की एक खास फिल्म है, क्योंकि यही उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू होगा। फिल्म में वीर दास और मोना सिंह लीड रोल निभाते नजर आएंगे। मोना सिंह, जो लाल सिंह चड्ढा में भी नजर आई थीं, इस बार पूरी तरह अलग अंदाज़ में दिखाई देंगी।
वीर दास पहले भी गो गोवा गॉन, बदमाश कंपनी और दिल्ली बेली जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ उनका यह दिल्ली बेली के बाद दूसरा कोलैबोरेशन है।
आमिर खान प्रोडक्शंस की अनोखी कहानियों की विरासत
आमिर खान प्रोडक्शंस हमेशा से हटकर और प्रभावी कहानियां बनाने के लिए जाना जाता है।
- लगान, तारे ज़मीं पर, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी यादगार फिल्मों के बाद अब ‘हैप्पी पटेल’ भी एक यूनिक सिनेमा का अनुभव देने का वादा करती है।
- फिल्म का टोन, कॉन्सेप्ट और प्रस्तुति; सब कुछ ऐसा है जो दर्शकों को कुछ बिल्कुल नया दिखाने की ओर इशारा करता है।
- ‘हैप्पी पटेल’ का निर्देशन खुद वीर दास कर रहे हैं और यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
कुल मिलाकर, फिल्म की पहली झलक ने ही फैंस में उत्साह भर दिया है, और अब दर्शक बेसब्री से इसके ट्रेलर और रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं।







