लोकल डेस्क ऋषि राज
पूर्वी चंपारण- जिले के लाभार्थियों के लिए आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति और जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा जिले में आयुष्मान भारत से संबद्ध निजी अस्पतालों की अद्यतन सूची सार्वजनिक की गई है। इस सूची में मोतिहारी और रक्सौल सहित विभिन्न इलाकों में स्थित कुल 15 निजी अस्पतालों को शामिल किया गया है, जहां आयुष्मान कार्डधारी मरीज कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
जारी सूची के अनुसार, जिले के प्रमुख निजी अस्पतालों में मेजर आई हॉस्पिटल, रहमानिया मेडिकल सेंटर, चंदना सर्जिकेयर, जलाल मेडिकल सेंटर, उज्ज्वल सेवा सदन, सरयू हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, चंद्रा लाइफ लाइन हॉस्पिटल, नेपाल आंखा अस्पताल (रक्सौल), सीताराम प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट हॉस्पिटल, साची हॉस्पिटल, आस्था नर्सिंग होम, शिवा आई हॉस्पिटल, जे.जे. कनक हॉस्पिटल, डॉ. एल.पी. प्रसाद हॉस्पिटल और स्टोन क्लिनिक मोतिहारी शामिल हैं।
इन अस्पतालों में सामान्य शल्य चिकित्सा (जनरल सर्जरी), हड्डी रोग (ऑर्थोपेडिक्स), स्त्री एवं प्रसूति रोग, जनरल मेडिसिन, यूरोलॉजी, बाल रोग चिकित्सा तथा नेत्र रोग (ऑफ्थैल्मोलॉजी) जैसी प्रमुख चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। खास बात यह है कि मोतिहारी के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र रक्सौल के मरीजों को भी इस योजना का लाभ स्थानीय स्तर पर मिल सकेगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस सूची का उद्देश्य आम जनता को सही और प्रामाणिक जानकारी देना है, ताकि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को इलाज के लिए भटकना न पड़े। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इलाज से पहले संबंधित अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत उपलब्ध सुविधाओं की पुष्टि अवश्य कर लें।
इस पहल से जिले के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी और उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बाहर जाने की मजबूरी नहीं।







