नेशनल डेस्क, वेरॉनिका राय |
इंडिगो संकट के बीच रेलवे का बड़ा कदम: यात्रियों की भीड़ संभालने को 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच, चार स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी
इंडिगो की लगातार उड़ानें रद्द होने से देशभर के यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों में बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों की परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे एक्शन में आ गया है। रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए देशभर की 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच लगाने का बड़ा ऐलान किया है। इससे पूरे देश में 114 से ज्यादा अतिरिक्त यात्राएं संभव हो सकेंगी।
इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन के बाद रेलवे ने संभाली कमान
मंगलवार से लगातार इंडिगो द्वारा उड़ानें रद्द किए जाने के बाद स्थिति गंभीर हो गई थी। बड़ी संख्या में यात्री एयरपोर्ट पर फंस गए थे। ऐसे में रेलवे ने तुरंत कदम उठाते हुए यात्रियों की बढ़ती मांग के अनुसार सीटों की उपलब्धता बढ़ाने पर जोर दिया। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
116 अतिरिक्त कोच: देशभर की 37 ट्रेनों में क्षमता में भारी बढ़ोतरी
रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार—
- कुल 37 ट्रेनों में 116 एक्स्ट्रा कोच जोड़े गए हैं।
- इन अतिरिक्त कोचों से देशभर में 114 से अधिक अतिरिक्त ट्रिप चल सकेंगी।
- अधिक मांग वाले मार्गों पर चेयरकार और स्लीपर कोच लगाए गए हैं।
रेलवे के मुताबिक, दक्षिणी रेलवे ने सबसे ज्यादा 18 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं। ये बदलाव 6 दिसंबर 2025 से लागू होंगे, जिससे दक्षिणी क्षेत्र में यात्रा क्षमता काफी बढ़ जाएगी। उत्तरी रेलवे ने भी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 8 ट्रेनों में 3AC और चेयर कार कोच जोड़े हैं। ये अतिरिक्त कोच आज से प्रभावी हो चुके हैं, जिससे उत्तरी कॉरिडोर पर सीट उपलब्धता बढ़ गई है। पश्चिमी रेलवे ने चार से अधिक हाई-डिमांड ट्रेनों में 3AC और 2AC कोच जोड़े हैं। ये अतिरिक्त कोच 6 दिसंबर 2025 से लागू होंगे। भीड़ कम करने के लिए चार स्पेशल ट्रेनों की भी घोषणा ।
अतिरिक्त कोचों के साथ-साथ रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेन सेवाओं का भी ऐलान किया है—
1. गोरखपुर – आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर स्पेशल (05591/05592): 7 से 9 दिसंबर 2025 के बीच चार ट्रिप
2. नई दिल्ली – शहीद कैप्टन तुषार महाजन – नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (02439/02440): 6 दिसंबर 2025 को एक ट्रिप
3. नई दिल्ली – मुंबई सेंट्रल – नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल (04002/04001): 6 और 7 दिसंबर 2025 को चलेगी
4. हज़रत निज़ामुद्दीन – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (04080): 6 दिसंबर 2025 को वन-वे सर्विस
इंडिगो संकट के बीच रेलवे की ये पहल न केवल फंसे हुए यात्रियों को राहत देगी, बल्कि देशभर में यात्रा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में भी मदद करेगी। अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनों के चलते हजारों यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा सुविधा मिल पाएगी और भीड़ पर नियंत्रण संभव होगा।







