लोकल डेस्क, एन के सिंह।
पूर्वी चम्पारण : पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह की कमर तोड़ते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। रक्सौल पुलिस ने सीमावर्ती इलाके से करीब 7.650 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली चरस बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 01 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर तस्करों को दबोचने में कामयाबी पाई है।
गुप्त सूचना पर बिछाया गया जाल
रक्सौल डीएसपी मनीष आनंद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को पुख्ता गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश की ओर मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पनटोका बॉर्डर के पास घेराबंदी और गिरफ्तारी
गठित टीम ने हरैया थानांतर्गत पनटोका बॉर्डर से आने वाली 'तीन मुहानी' के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में आ रहे तीन युवकों को रोका गया। जब मजिस्ट्रेट (राजस्व अधिकारी) की मौजूदगी में उनकी विधिवत तलाशी ली गई, तो पुलिस के होश उड़ गए। तीनों के पास से कुल 7.650 किलो चरस बरामद हुई।
गिरफ्तार तस्करों की प्रोफाइल
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी अलग-अलग राज्यों और जिलों से ताल्लुक रखते हैं, जो इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की गहराई को दर्शाता है:
आयुष कुमार: (पुत्र- सुनील डेविड), निवासी- गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
चांद मोहम्मद: (पुत्र- समसुल मियां), निवासी- हरैया, पूर्वी चम्पारण।
रियाज खान: (पुत्र- साहब मियां), निवासी- बेतिया, पश्चिमी चम्पारण।
"यह एक सुव्यवस्थित नेटवर्क था जो नेपाल से मादक पदार्थ लाकर उत्तर प्रदेश के बाजारों में खपाने की फिराक में था। पुलिस इस गिरोह के अन्य संपर्कों की भी जांच कर रही है।
" मनीष आनंद, डीएसपी रक्सौल
पुलिस टीम की जांबाजी
इस सफल ऑपरेशन का नेतृत्व डीएसपी मनीष आनंद और राजस्व अधिकारी अरविंद कुमार ने किया। छापेमारी दल में हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान, अपर थानाध्यक्ष सोना लाल कुमार, पु०अ०नि० बली राय, एसटीएफ (STF) के जवान और सशस्त्र बल के अन्य सदस्य शामिल थे।
कार्रवाई: पुलिस ने हरैया थाना कांड संख्या-165/25 (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।







