
नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |
मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार रात बड़ा हादसा हुआ। रानीपुरा इलाके में पांच मंजिला इमारत धंस गई, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए।
जवाहर मार्ग झंडा चौक के पास दौलतगंज में रात 9 बजे अचानक इमारत गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे, लेकिन मलबा हटाने की व्यवस्था नहीं थी। नगर निगम की रिमूवल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। तीन जेसीबी की मदद से रात 10.30 बजे तक छह घायलों को मलबे से निकाला गया। जानकारी के अनुसार, इस इमारत में छह परिवार रहते थे। घायलों को एमवाय अस्पताल भेजा गया।
कैसे हुआ हादसा?
अधिकारियों के मुताबिक, यह इमारत अवैध रूप से बनाई गई थी। जानकार बताते हैं कि इसका निर्माण करीब छह-सात साल पहले हुआ था। विशेषज्ञों के अनुसार, कमजोर पिलरों के कारण पूरी इमारत धंस गई। देर रात तक घायलों को निकालने का काम जारी रहा। मौके पर एसडीईआरएफ की टीम भी सक्रिय रही और कलेक्टर शिवम वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।