स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
इंस्टाग्राम पर बिहार के युवक से हुआ इश्क, मुलाकात की ज़िद में युवती पहुंची थाने...
उत्तर प्रदेश में सहजनवां थाना क्षेत्र की एक युवती को इंस्टाग्राम पर बिहार के एक युवक से प्यार हो गया। युवक से मिलने की ज़िद में वह इतनी अड़ गई कि परिजनों को उसे थाने तक ले जाना पड़ा। पुलिस ने घंटों की समझाइश के बाद किसी तरह युवती को शांत कराया। बताया जा रहा है कि युवती सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई।
दीपावली के दिन यह प्रेम प्रसंग गांव में चर्चा का विषय बन गया। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती से जन्मा यह रिश्ता अब मुलाकात की ज़िद तक पहुंच गया। परिजनों ने बार-बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसे सहजनवां थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने भी काफी देर तक समझाने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से युवती अपने प्रेमी से मिलने की ज़िद कर रही थी। सोमवार को उसने तय कर लिया कि वह हर हाल में प्रेमी से मिलने घर से निकल जाएगी। परिजन जब उसे रोक नहीं पाए तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को थाने ले गई, जहां स्वजन और पुलिस दोनों ने मिलकर काफी समझाया। हालांकि युवती बार-बार एक ही बात दोहराती रही — “मुझे अपने प्रेमी से मिलना ही है।”







