विदेश डेस्क, ऋषि राज |
दक्षिणी इराक एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गया है। मायसन प्रांत में शनिवार को हुई अज्ञात बंदूक धारियों की गोलीबारी की घटना में इराकी सेना का एक जवान मारा गया, जबकि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब सेना का एक गश्ती दल अपने नियमित सुरक्षा अभियान के तहत इलाके की निगरानी कर रहा था।
स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमलावर कार में सवार थे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे गश्ती दल को संभलने का मौका नहीं मिला। घटना के तुरंत बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है।
मायसन प्रांत लंबे समय से तस्करी, हथियारों की अवैध बिक्री और मिलिशिया संघर्षों का केंद्र रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस हमले के पीछे किसी आपराधिक गिरोह या उग्रवादी समूह का हाथ हो सकता है। हालांकि किसी संगठन ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
घायल सैनिक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सेना ने रातभर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया।
इराक में पिछले कुछ महीनों से आतंरिक हिंसा और मिलिशिया गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है।







