
नेशनल डेस्क, प्रीति पायल |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के उद्घाटन के दौरान एक महत्वपूर्ण बयान दिया।
प्रधानमंत्री ने बताया कि वर्तमान में भारत के कुल मोबाइल फोन निर्माण का 55 प्रतिशत हिस्सा अकेले उत्तर प्रदेश में हो रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक क्षेत्रों में सैमसंग, वनप्लस सहित अनेक प्रमुख कंपनियों की विनिर्माण इकाइयां स्थापित हैं, जो राज्य को देश का शीर्ष मोबाइल उत्पादन हब बनाती हैं।
मोदी जी ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश अब अर्धचालक उत्पादन के क्षेत्र में भी भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूती प्रदान करेगा। ग्रेटर नोएडा के निकट एक विशाल सेमीकंडक्टर सुविधा का निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। यह केंद्र सरकार के 76,000 करोड़ रुपए के चिप मिशन का अंग है, जिससे संचार, रक्षा और वाहन उद्योग में स्वदेशी चिप्स का उपयोग सुनिश्चित होगा।
यह तीन दिवसीय कार्यक्रम आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक वाहन, रक्षा और अर्धचालक क्षेत्रों पर केंद्रित है। 2,200 से अधिक प्रदर्शकों की उपस्थिति में रूस को कंट्री पार्टनर बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने निवेशकों को यूपी में निवेश और विनिर्माण के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राज्य में एमएसएमई का मजबूत तंत्र उपलब्ध है। रक्षा क्षेत्र में भी रूसी सहयोग से एके-203 राइफल्स का उत्पादन आरंभ होगा। यह घटना मेक इन इंडिया के 11वें वर्ष में आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने वाला महत्वपूर्ण कदम है।