एयरपोर्ट सुविधाओं से लैस होगा बापूधाम मोतिहारी स्टेशन, लगेंगी 19 लिफ्टें और 10 एस्केलेटर
लोकल डेस्क - वेरॉनिका राय
मोतिहारी। बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन जल्द ही एक नए और भव्य स्वरूप में नजर आएगा। 205 करोड़ रुपये की लागत से वर्ल्ड क्लास तर्ज पर बन रहे इस स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। निर्माण पूरा होने के बाद यात्रियों को यहां एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जिससे सफर का अनुभव पूरी तरह बदल जाएगा।
नए स्टेशन भवन में प्रवेश करते ही यात्रियों को आधुनिक कन्कोर्स एरिया, विशाल वेटिंग हॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा मिलेगी। यात्रियों की सुगमता के लिए स्टेशन में कुल 19 लिफ्ट और 10 एस्केलेटर लगाए जाएंगे।
अलग आगमन और प्रस्थान व्यवस्था
स्टेशन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यहां यात्रियों के आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग द्वार बनाए जा रहे हैं। दो आगमन द्वार और एक प्रस्थान द्वार से यात्रियों की आवाजाही आसान और व्यवस्थित होगी। स्टेशन में प्रवेश के बाद यात्री सीधे
36 मीटर चौड़े कन्कोर्स एरिया में पहुंचेंगे, जहां वेटिंग हॉल और कई आधुनिक स्टोर होंगे। ट्रेन की घोषणा के बाद यात्री लिफ्ट या एस्केलेटर के माध्यम से प्लेटफॉर्म संख्या एक या दो पर पहुंच सकेंगे।
प्लेटफॉर्म पर भी मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
दोनों प्लेटफॉर्म पर वेटिंग हॉल, शौचालय, यूरिनल, वीआईपी लाउंज और खाने-पीने की दुकानों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि यात्रियों को हर सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सके।
चार मंजिला स्टेशन भवन
नया स्टेशन भवन चार मंजिला होगा। ग्राउंड फ्लोर से कन्कोर्स और ऊपरी मंजिलों तक पहुंचने के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा दी जाएगी। स्टेशन के पूरब दिशा में मुख्य भवन बनाया जा रहा है, जहां आपात स्थिति के लिए चार सीढ़ियों की अलग व्यवस्था होगी।
पूरब-पश्चिम दोनों ओर बुकिंग काउंटर
स्टेशन के पूरब और पश्चिम दिशा में टिकट बुकिंग कार्यालय होंगे, जबकि आरक्षण कार्यालय पूर्वी भवन में रहेगा। प्लेटफॉर्म संख्या एक पर टीटीई कक्ष, कोचिंग अधीक्षक, आरक्षण पर्यवेक्षक, स्टेशन अधीक्षक और अपर स्टेशन अधीक्षक के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए जाएंगे।
होटल, बैंक्वेट हॉल और बेबी फीडिंग रूम
ऊपरी मंजिलों पर रिटायरिंग रूम, होटल, बैंक्वेट हॉल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। होटल का प्रवेश द्वार स्टेशन के सामने की ओर होगा, जबकि बैंक्वेट हॉल के लिए यात्रियों से अलग मार्ग बनाया गया है। दोनों भवनों में बेबी फीडिंग रूम की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा पश्चिम दिशा में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा।
निर्माण कार्य की स्थिति
पूर्वी भवन में ग्राउंड फ्लोर स्लैब का कार्य अगले दो महीनों में पूरा होने की संभावना है, जबकि पूरे स्ट्रक्चर के खड़े होने में छह से सात महीने लग सकते हैं। पश्चिम दिशा में आगमन-प्रस्थान भवन का लगभग 65 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। मुख्य भवन का आरसीसी स्ट्रक्चर तैयार है।
पार्सल कार्यालय, जीआरपी और रेल डाक सेवा की इमारतें बनकर तैयार हैं, जहां फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। विभागीय संयुक्त भवन भी पूरा हो चुका है। वहीं जी प्लस फोर आवासीय भवन का स्ट्रक्चर तैयार है, जिसमें ए-ब्लॉक का 80 प्रतिशत और बी-ब्लॉक का 50 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है।
निर्माण पूरा होने के बाद बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन न केवल शहर की पहचान बनेगा, बल्कि यात्रियों को विश्वस्तरीय रेल यात्रा का अनुभव भी देगा।







