
फैशन/लाइफस्टाइल डेस्क, श्रेयांश पराशर l
पेरिस फैशन वीक हमेशा से ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री के लिए खास माना जाता है, और इस बार इसका आकर्षण भारतीय फैन्स के लिए और भी बढ़ने वाला है। कारण है ऐश्वर्या राय बच्चन, जिन्हें सोशल मीडिया पर उनके फैन्स Mother L’oréal भी बोलते हैं l हाल ही में वायरल हुई पोस्ट्स से साफ हो गया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन इस साल भी लॉरियल पेरिस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं।
डायट सब्या की इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में ऐश्वर्या की कई यादगार रनवे झलकियां शेयर की गईं और लिखा गया— “Prayer circle for Mother’s lewk neowwwww”। इन लुक्स में ऐश्वर्या का एलिगेंट व्हाइट गाउन, रेड आउटफिट, फ्लोरल प्रिंटेड फ्लोई ड्रेस और गोल्डन शिमरी लुक खास तौर पर चर्चा में रहे थे। फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार वो कौन सा फैशन स्टेटमेंट पेश करेंगी।
इसके साथ ही लॉरियल पेरिस ने ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम से साइन की गई एक्सक्लूसिव लिपस्टिक “420 Le Rouge Paris” भी लॉन्च की है, जो अब केवल Tira Beauty पर उपलब्ध है। इस लॉन्च को लेकर सोशल मीडिया पर उत्साह साफ झलक रहा है।
डायट सब्या ने भी इशारा किया कि ऐश्वर्या इस बार पेरिस फैशन वीक में लॉरियल के मेगा शो की शान बढ़ाने वाली हैं। साफ है कि ऐश्वर्या सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक फैशन और ब्यूटी आइकन भी हैं, जिनकी ग्लोबल उपस्थिति हर बार सुर्खियों में रहती है।