
नेशनल डेस्क, श्रेयांश पराशर l
भारत के पूर्व क्रिकेटर और विश्व कप विजेता खिलाड़ी युवराज सिंह मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे। उन्हें एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप "विन×बेट" से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि युवराज सिंह का नाम इस ऐप के प्रमोशन और विज्ञापन से जुड़ा है। इसी सिलसिले में ईडी ने उन्हें तलब कर उनके बयान दर्ज किए।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट से जुड़ा है, जिसकी जाँच ईडी और अन्य एजेंसियां कर रही हैं। आरोप है कि इस ऐप के जरिए अवैध लेन-देन और हवाला के रास्ते विदेशों में धन भेजा गया। कई फिल्मी हस्तियों और खेल जगत से जुड़े नाम भी इसमें सामने आए हैं। इससे पहले अभिनेता सोनू सूद और क्रिकेटर युवराज सिंह के नाम ईडी के समन में आ चुके हैं।
43 वर्षीय युवराज सिंह मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे ईडी कार्यालय पहुँचे। अधिकारियों ने उनसे ऐप से जुड़ी उनकी भूमिका, विज्ञापन अनुबंध और संभावित आर्थिक लेन-देन को लेकर कई सवाल किए। सूत्रों का कहना है कि एजेंसी यह पता लगाना चाहती है कि क्या युवराज सिंह को इस ऐप से किसी प्रकार का आर्थिक लाभ हुआ और उनकी जानकारी में कोई संदिग्ध गतिविधि हुई थी या नहीं।
ईडी की जाँच फिलहाल जारी है और आने वाले दिनों में और भी हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इस पूरे मामले ने खेल और मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है।