
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में 60 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद विकास की रफ्तार तेज हुई है और राज्य तेजी से प्रगति की राह पर बढ़ रहा है।
झारसुगुड़ा में शनिवार को विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य गरीबों की सेवा करना और दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि अब तक देश में चार करोड़ लोगों को पक्के घर दिए जा चुके हैं और ओडिशा में भी हजारों नए मकानों का निर्माण चल रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें ओडिशा की सामर्थ्य और यहां की प्रतिभा पर हमेशा भरोसा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार लगातार राज्य में नई परियोजनाएं ला रही है और अब यहां सेमीकंडक्टर परियोजना स्थापित की जा रही है, जिससे मोबाइल, कंप्यूटर और फ्रिज में इस्तेमाल होने वाली चिप्स का उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा भी नहीं था कि असम और ओडिशा में सेमीकंडक्टर पार्क स्थापित होंगे।
श्री मोदी ने कहा कि देश अब हर स्तर पर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। जहाज निर्माण के लिए 70 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं तैयार की गई हैं और विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन योजनाओं से युवाओं को लाखों रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि पहले 2जी, 3जी और 4जी सेवाओं में भारत पीछे रह गया था, लेकिन अब स्वदेशी 4जी तकनीक विकसित कर भारत दुनिया के उन पांच देशों में शामिल हो गया है जिनके पास यह तकनीक है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा का विस्तार होगा।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 2014 के बाद से देश को भ्रष्टाचार और लूट से मुक्त किया है। उन्होंने कहा कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट है, किसानों को जीएसटी से राहत दी गई है और ट्रैक्टर पर 40 हजार रुपये तक की बचत हो रही है।
श्री मोदी ने बताया कि आयुष्मान योजना का सबसे अधिक लाभ माताओं और बहनों को मिला है। “स्वस्थ नारी अभियान” के तहत तीन लाख से अधिक महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया है। उन्होंने नई जीएसटी सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब जरूरत की वस्तुएं कम दाम पर मिल रही हैं। साथ ही हिमाचल में कांग्रेस सरकार पर करों के जरिए जनता को लूटने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल व विकास से जुड़ी परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने आठ नए आईआईटी परिसरों की आधारशिला रखी, जिनकी लागत 11 हजार करोड़ रुपये है और इससे 11 हजार छात्रों को शिक्षा के अवसर मिलेंगे। साथ ही, 37 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी नेटवर्क का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर राज्यपाल हरि बाबू, मुख्यमंत्री मोहन चन्द्र माझी सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।