क्राइम डेस्क - प्रीति पायल
ओडिशा के धेनकनाल जिले में एक दुखद घटना घटी है, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की पालक की सब्जी और चिकन करी खाने के बाद मौत हो गई। यह हादसा 21-22 दिसंबर 2025 के आसपास का है और इसे फूड पॉइजनिंग का संदिग्ध मामला बताया जा रहा है।
स्थान: धेनकनाल जिले के कांताबनिया थाना क्षेत्र के इताप गांव।
मृतक:
गोलाप साहू (52 वर्ष, पिता)
भारत साहू (30 वर्ष, बड़ा बेटा)
लितू साहू (24 वर्ष, छोटा बेटा)
(कुछ रिपोर्टों में मां और दो बेटों का जिक्र है, लेकिन ज्यादातर में पिता और दोनों बेटों के नाम ही सामने आए हैं।)
21 दिसंबर को रविवार रात परिवार ने डिनर में चिकन करी, पालक की सब्जी और चावल खाया। थोड़ी ही देर बाद तीनों को उल्टी, दस्त व पेट दर्द की शिकायत हुई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
प्रारंभिक जांच फूड पॉइजनिंग की तरफ इशारा कर रही है। हो सकता है पालक में कीटनाशक या कोई जहरीला पदार्थ रहा हो, या चिकन खराब हो। भोजन के सैंपल जांच को भेजे गए हैं और शवों का पोस्टमॉर्टम चल रहा है। सही कारण रिपोर्ट से पता चलेगा।
गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों में सब्जियों व भोजन की सफाई को लेकर डर फैल गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सब्जियों को अच्छी तरह धोकर स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी है।
ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए हमेशा ताजी सब्जियां लें, इन्हें अच्छे से धोएं और मीट को पूरी तरह पकाकर ही खाएं







