Ad Image
Ad Image

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

कल्याणपुर: पिस्टल दिखा व्यवसायी से लूट

लोकल डेस्क, एन. के. सिंह।

कायस्टोली चौक के पास 'कुमार ट्रेडर्स' में अपराधियों का तांडव। पुलिस खंगाल रही CCTV ।

पूर्वी चंपारण: जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिसिया इकबाल को चुनौती दी है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर-केसरिया पथ पर स्थित कायस्टोली चौक उस वक्त दहल गया, जब हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने 'कुमार ट्रेडर्स' नामक किराना दुकान को अपना निशाना बनाया। अपराधियों ने न केवल लाखों की लूट को अंजाम दिया, बल्कि दहशत फैलाने के लिए दुकानकर्मी पर जानलेवा हमला भी किया।

फिल्मी अंदाज में आए और कनपटी पर सटा दी पिस्टल

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर शाम जब बाजार में चहल-पहल थी, तभी दो अपाचे मोटरसाइकिलों (एक काले और एक नीले रंग की) पर सवार होकर चार नकाबपोश अपराधी दुकान के सामने रुके। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, अपराधी हथियारों के साथ दुकान में दाखिल हो गए। पीड़ित व्यवसायी के अनुसार, एक अपराधी ने सीधे उनकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। वहीं, दूसरे अपराधी ने गल्ले (काउंटर) में रखे लगभग 6 लाख रुपये लूट लिए।

कर्मचारी को किया लहूलुहान, दहशत में इलाका

लूटपाट के दौरान जब दुकान के साहसी कर्मी सुबोध कुमार ने अपराधियों का विरोध करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने क्रूरता दिखाते हुए पिस्टल के बट से उनके सिर पर वार कर दिया। हमले में सुबोध गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी दुकान के बगल वाली गली से होते हुए रफूचक्कर हो गए।

CCTV फुटेज में कैद हुए सुराग?

वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कल्याणपुर थानाध्यक्ष विनीत कुमार और केसरिया पुलिस की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल कर्मी को उपचार के लिए भेजा और घटनास्थल का मुआयना किया।

थानाध्यक्ष का बयान:  "मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। अपराधियों के भागने के रूट और उनकी पहचान के लिए विशेष टीम बनाई गई है। जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।"

बढ़ते अपराध से व्यापारियों में आक्रोश

शाम के वक्त व्यस्त सड़क पर हुई इस बड़ी लूट ने स्थानीय व्यापारियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। कायस्टोली चौक के व्यवसायियों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और डर व्याप्त है। फिलहाल, कल्याणपुर पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।