
स्टेट डेस्क, वेरोनिका राय ।
कांग्रेस विधायक आर.वी. देशपांडे का महिला पत्रकार से आपत्तिजनक बयान, सोशल मीडिया पर हंगामा
बेंगलुरु: कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक आर.वी. देशपांडे अपने एक विवादित बयान को लेकर आलोचनाओं में घिर गए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला पत्रकार ने जब उनसे जनता से जुड़े सवाल पूछे, तो देशपांडे ने बेहद असंवेदनशील टिप्पणी करते हुए कहा “जब तुम्हारी डिलेवरी हो बता देना।”
विधायक का यह बयान सुनकर वहां मौजूद पत्रकार हैरान रह गए। महिला पत्रकार ने इसे अपमानजनक और गैर-ज़रूरी बताया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद विधायक की जमकर आलोचना हो रही है।
महिला संगठनों ने जताया विरोध
महिला अधिकार संगठनों ने देशपांडे से माफी की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे बयान न सिर्फ महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच को दर्शाते हैं, बल्कि पत्रकारिता की गरिमा को भी ठेस पहुँचाते हैं।
विपक्ष ने साधा निशाना
विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर हमला करते हुए इसे “महिला पत्रकार का अपमान” बताया है। बीजेपी और जेडीएस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
विधायक की चुप्पी
इस विवाद पर अब तक आर.वी. देशपांडे की ओर से कोई आधिकारिक सफाई या माफी नहीं दी गई है।