स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी।
लालू यादव के परिवार में चल रही कलह के बीच उनकी बेटी रोहिणी आचार्य का भावुक और तीखा सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया, जिसने बिगड़ते रिश्तों की परतें खोल दीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें ‘गंदी किडनी’ कहकर नीचा दिखाया गया और पिता को बचाने के लिए किया गया उनका त्याग आज तिरस्कार का कारण बना दिया गया। रोहिणी ने शादीशुदा बेटियों से अपील की कि वे ‘मेरी जैसी गलती’ न करें और अपने मायके से ज्यादा अपने परिवार और घर को महत्व दें।
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के भीतर बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का एक बेहद भावुक और कड़ा पोस्ट सामने आया। उन्होंने कहा कि उन्हें गालियां दी गईं और उनके पिता को दी गई किडनी को ‘गंदी किडनी’ कहकर उनका अपमान किया गया।
उन्होंने लिखा कि उन पर ये आरोप लगाया गया कि ‘करोड़ों रुपये लेकर टिकट के बदले उन्होंने अपने पिता को किडनी लगवाई।’
मेरी जैसी गलती कोई बेटी न करे: रोहिणी
रोहिणी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘कल मुझे गालियों के साथ कहा गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रुपये लिए, टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी।’ उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी सुनना पड़ा कि किडनी देने के बदले सौदेबाज़ी की गई।
पोस्ट में उन्होंने शादीशुदा बेटियों और महिलाओं से अपील करते हुए लिखा, ‘सभी बेटी-बहनों से कहूंगी कि जब आपके मायके में बेटा-भाई हो, तो कभी भूलकर भी अपने भगवान जैसे पिता को मत बचाना। अपने भाई या उस घर के बेटे से कहें कि वो अपनी या किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे।’
‘बेटी के त्याग को गलत ढंग से पेश किया गया’
उन्होंने कहा कि एक शादीशुदा बेटी के त्याग को ‘आज की राजनीति ने गलत तरह से दिखाया है।’ रोहिणी ने आगे लिखा, ‘सभी बहन-बेटियां अपना घर-परिवार देखें, अपने माता-पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम और अपना ससुराल देखें, सिर्फ अपने बारे में सोचें। मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपने तीनों बच्चों, घर-परिवार को नहीं देखा, किसी से पूछे बिना पिता को बचाने का फैसला लिया।’
रोहिणी ने कहा कि उनके जीवन का सबसे बड़ा बलिदान आज उनके खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे जैसा गुनाह आप कभी न करें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी न हो।’
इस पोस्ट के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस बयान से लालू परिवार में बढ़ती खींचतान साफ नज़र आती है।
इससे पहले भी रोहिणी आचार्य कई बार सोशल मीडिया पर परिवार और राजनीति छोड़ने की बात कह चुकी हैं। शनिवार को उन्होंने पहले एक्स पर लिखा कि वे राजनीति छोड़ रही हैं और परिवार से नाता तोड़ रही हैं। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर आरोप लगाया था कि हार का कारण पूछने पर उन्हें चप्पल से मारने की धमकी दी गई। रविवार को उन्होंने एक और पोस्ट में बताया कि उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी गईं, जिसके बाद वे अपने बूढ़े माता-पिता को छोड़ने के लिए मजबूर हो गईं।







