स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
गया जिले की अतरी विधानसभा सीट से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें महागठबंधन से राजद प्रत्याशी बैजयंती देवी भी शामिल हैं। वहीं, निर्दलीय समेत तीन उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं। कुल 18 एनआर रसीदें काटी गई थीं, जिनमें से 15 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।
अतरी विधानसभा (233) से दूसरे चरण के मतदान हेतु कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। कुल 18 एनआर रसीदें कटने के बावजूद 15 ने ही पर्चा भरा। वर्तमान विधायक रंजीत यादव उर्फ अजय यादव के परिवार की ओर से चार एनआर रसीदें कटी थीं, पर तीन ने नामांकन नहीं किया, जिनमें खुद विधायक रंजीत यादव भी शामिल हैं। महागठबंधन ने इस बार राजद से उनकी भाभी बैजयंती देवी को उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने अपना नामांकन भरा।
नामांकन करने वालों में एनडीए गठबंधन के हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा से रोमित कुमार, जबकि महागठबंधन के राजद से बैजयंती देवी हैं। इसके अलावा साहिल कुमार (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया), अविनाश कुमार सोनू (जनशक्ति जनता दल), अक्ष कुमार (जागरूक जनता दल), मो. वकील (बहुजन समाज पार्टी), शैलेन्द्र कुमार (जन सुराज पार्टी), विद्याभूषण कुमार उर्फ सेनापति (शोषित समाज दल) ने नामांकन किया। वहीं, सुधीर कुमार, सुभाष कुमार सिंहा, कुमार लवकुश, अरविंद कुमार, अंजू देवी, राजकुमार प्रसाद और चन्दन ने निर्दलीय के रूप में पर्चा दाखिल किया।
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी केशव आनंद ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिए अतरी विधानसभा से कुल 18 एनआर रसीदें कटी थीं। अंतिम दिन तक 15 नामांकन हुए, जिनमें तीन प्रत्याशियों — कुमार लवकुश, अरविंद कुमार और राजकुमार प्रसाद (निर्दलीय) के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं।







