नेशनल डेस्क स्टेट डेस्क, श्रेया पांडेय |
गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ISIS से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आतंकी देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमले करने की साजिश रच रहे थे। गुजरात ATS की टीम ने इन तीनों को गांधीनगर के अडालज इलाके से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकवादियों की पहचान डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सैयद, मोहम्मद सुहेल और आज़ाद के रूप में हुई है। इनमें से दो आतंकी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि एक आतंकी हैदराबाद का निवासी है। तीनों की उम्र 30 से 35 साल के बीच है।
गुजरात ATS के अनुसार, ये तीनों आतंकी हथियारों की अदला-बदली करने के लिए गुजरात पहुंचे थे। उनके पास से दो ग्लॉक पिस्तौल, एक बेरेट्टा पिस्तौल, 30 जिंदा कारतूस और 4 लीटर अरंडी का तेल बरामद किया गया है।
गुजरात ATS की टीम पिछले एक साल से इन तीनों आतंकियों पर नजर रख रही थी। उनकी गतिविधियों को ट्रेस करने के बाद ही इन्हें गिरफ्तार किया गया है। एटीएस का कहना है कि ये तीनों आतंकी देश में बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी में थे।
इस गिरफ्तारी से देश में एक बड़े आतंकी हमले को टाल दिया गया है। गुजरात ATS की इस सफलता को देश की सुरक्षा के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। एटीएस की टीम अब इन तीनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है, जिससे और भी संदिग्ध आतंकवादियों के नाम सामने आ सकते हैं।







