Ad Image
Ad Image

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

गूगल की नई लांचिंग: Flex by Google Pay क्रेडिट कार्ड

नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी।

नई दिल्ली: Google ने भारत में अपना नया डिजिटल क्रेडिट कार्ड सिस्टम ‘Flex by Google Pay’ लॉन्च किया है। यह कार्ड लोकप्रिय पेमेंट ऐप Google Pay और Axis Bank की साझेदारी में जारी किया गया है, जो RuPay नेटवर्क पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि यह इनिशिएटिव भारतीय यूजर्स को रोजमर्रा के भुगतान में क्रेडिट इस्तेमाल करने का आसान विकल्प देगा और UPI की सुविधा के साथ क्रेडिट खर्च को बेहद सरल बना देगा।

Google के अनुसार, Flex कार्ड पूरी तरह डिजिटल है और Google Pay ऐप के अंदर ही मौजूद रहेगा। ग्राहक बिना किसी फिजिकल डॉक्यूमेंटेशन के कुछ ही मिनटों में ऐप के जरिये कार्ड के लिए अप्लाई कर सकेंगे और अप्रूवल मिलते ही इसका इस्तेमाल भी शुरू कर पाएंगे। यह कार्ड RuPay नेटवर्क पर आधारित होने की वजह से अब छोटे-बड़े लाखों व्यापारियों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी स्वीकार होगा, जहां UPI भुगतान संभव है।

कंपनी ने कहा है कि भारत में अभी भी लगभग 5 करोड़ लोगों के पास ही क्रेडिट कार्ड है, ऐसे में यह नया डिजिटल क्रेडिट प्रोडक्ट देश में क्रेडिट की पहुंच और उपयोगिता दोनों को बढ़ाने का काम करेगा। यह कार्ड यूजर्स को एक को-ब्रांडेड डिजिटल क्रेडिट लाइन उपलब्ध कराता है, जिसमें UPI की फ्लेक्सिबिलिटी को क्रेडिट लिमिट से जोड़ा गया है।

Flex कार्ड में ग्राहकों को कई इन-ऐप कंट्रोल फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनमें कार्ड को ब्लॉक- अनब्लॉक करना, पीआईएन रीसेट करना और ट्रांजैक्शन लिमिट तय करना शामिल है। इसके साथ ही यूजर्स UPI की तरह ही दुकान, व्यापारी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कार्ड से भुगतान कर सकेंगे।

Google और Axis Bank ने कार्ड पर रिवॉर्ड सिस्टम भी लागू किया है। ट्रांजैक्शन करने पर यूजर्स ‘स्टार्स’ कमाएंगे, जिनकी वैल्यू 1 रुपये के बराबर होगी और इन्हें फ्यूचर पेमेंट्स पर तुरंत रिडीम भी किया जा सकेगा। ग्राहक चाहें तो बिल को पूरा चुकाने की सुविधा के साथ EMI विकल्प भी चुन पाएंगे।

कंपनी ने घोषणा की है कि Flex कार्ड का रोलआउट शुरू हो चुका है और आने वाले महीनों में इसे बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल इच्छुक यूजर्स Google Pay ऐप के अंदर वेटिंग लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।