मुस्कान कुमारी, लोकल डेस्क
आरपीएफ की टास्क टीम ने की कार्रवाई, कोई गिरफ्तारी नहीं
सीवान। गोदान एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11059 की बोगी से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टास्क टीम ने शुक्रवार शाम 3.6 लीटर अवैध शराब बरामद की। शराब की कीमत करीब 4320 रुपये आंकी गई है। बैग में भरी शराब कोच संख्या ए-1 की बर्थ नंबर 37 के नीचे पिठू बैग में छिपाकर रखी गई थी। कार्रवाई के दौरान कोई यात्री पकड़ा नहीं गया। शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।
शाम 7:55 बजे प्लेटफॉर्म पर पहुंची ट्रेन, शुरू हुई जांच
ट्रेन सीवान जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शाम 7:55 बजे पहुंची। रुकते ही आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव के निर्देश पर टास्क टीम ने कोचों की तलाशी शुरू की। आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी के दौरान कोच ए-1 में बर्थ 37 के नीचे संदिग्ध पिठू बैग मिला। बैग खोलते ही उसमें प्लास्टिक की बोतलों में भरी 3.6 लीटर शराब बरामद हुई। टीम ने तुरंत शराब जब्त कर ली और पूरी मात्रा का मुआयना किया।
टास्क टीम में शामिल रहे ये जवान
कार्रवाई में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक नंद किशोर सिंह, शैलेंद्र कुमार पांडेय, कांस्टेबल विजय यादव, लक्ष्मण यादव और राजेंद्र प्रसाद शामिल रहे। टीम ने कोच के अन्य हिस्सों की भी गहन जांच की, लेकिन कोई और संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।
शराब तस्करी का प्रयास नाकाम, उत्पाद विभाग को सौंपा मामला
आरपीएफ ने शराब को सील कर उत्पाद विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया। विभाग अब शराब की गुणवत्ता जांचेगा और तस्करी के नेटवर्क की छानबीन करेगा। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद ट्रेनों के जरिए तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर ऐसी कार्रवाइयां यात्रियों में सुरक्षा की भावना जगाती हैं। आरपीएफ ने चेतावनी दी है कि अवैध सामग्री ले जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
ट्रेनों में बढ़ी निगरानी, तस्करों पर नकेल
आरपीएफ ने स्थानीय रूट की सभी ट्रेनों में विशेष निगरानी अभियान चला रखा है। गोदान एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में नियमित रूप से छापेमारी हो रही है। पिछले दिनों भी कई ट्रेनों से शराब और मादक पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं।
यात्रियों से अपील की गई है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत आरपीएफ को सूचित करें। हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके गोपनीय जानकारी दी जा सकती है।







