नेशनल डेस्क - वेरॉनिका राय
गोवा। गोवा के अरपोरा गांव में स्थित एक नाइटक्लब में शनिवार देर रात हुए सिलेंडर ब्लास्ट ने बड़ा हादसा कर दिया। भीषण आग की चपेट में आकर 25 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 टूरिस्ट, 14 क्लब कर्मचारी और 7 अज्ञात लोग शामिल हैं। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
रात 12 बजे लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं
गोवा पुलिस के अनुसार, आग रात करीब 12 बजे किचन एरिया में लगी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, रेस्क्यू टीम अब भी तलाशी अभियान चला रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के समय क्लब में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कई लोग समय रहते बाहर निकल पाए और उन्होंने ही प्रशासन को हादसे की जानकारी दी।
दम घुटने से हुई अधिकांश मौतें
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटना स्थल का दौरा किया और बताया कि 25 में से 3 मौतें जलने से हुई हैं, जबकि बाकी की मौत दम घुटने से हुई है। किचन एरिया से मिले अधिकांश शवों को देखकर माना जा रहा है कि पीड़ित क्लब के स्टाफ मेंबर थे।
फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी?
सीएम सावंत ने बताया कि शुरुआती जांच में नाइटक्लब द्वारा फायर सेफ्टी और बिल्डिंग नियमों का पूरी तरह पालन नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह सिलेंडर ब्लास्ट मानी जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि विस्तृत जांच के बाद होगी।
सीएम ने जताया शोक, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही
सीएम प्रमोद सावंत ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, “आज गोवा के लिए बेहद दुखद दिन है। अरपोरा में हुई भीषण आग की दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हुई है। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं और फायर सेफ्टी या बिल्डिंग नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी ने कहा
गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि आग का सोर्स और वास्तविक वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन किचन एरिया में मिली लाशें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि आग वहीं से शुरू हुई। उन्होंने कहा कि सीढ़ियों पर भी दो शव मिले हैं, जिससे पता चलता है कि लोग बाहर निकलने की कोशिश में फंस गए होंगे।







