विदेश डेस्क- ऋषि राज
जम्मू: पाकिस्तान के (पीओके) में अपने पिता से हुए विवाद के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले घुसने वाली एक पाकिस्तानी महिला को सेना के जवानों ने हिरासत में ले लिया है. यह घटना जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर की है, जहां अग्रिम क्षेत्र डब्बी से महिला को पकड़ा गया।
अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार महिला की पहचान 35 वर्षीय शहनाज अख्तर के रूप में हुई है, जो पीओके के कोटली जिले के गिम्मा इलाके की रहने वाली है। सेना के जवानों ने उसे मंगलवार को एलओसी के पास संदिग्ध हालात में देखा और तुरंत हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका अपने पिता से किसी बात को लेकर गंभीर विवाद हो गया था, जिसके बाद वह गुस्से में घर छोड़कर निकल आई और नियंत्रण रेखा की ओर बढ़ गई।
अधिकारियों ने बताया कि शहनाज अख्तर अनजाने में या भावनात्मक आवेग में एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गई। हालांकि, भारतीय सेना की सतर्कता के चलते उसे किसी भी संवेदनशील इलाके में पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया गया। फिलहाल महिला सेना की निगरानी में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि महिला का सीमा पार करने का मकसद केवल पारिवारिक विवाद तक सीमित था या इसके पीछे कोई और कारण भी हो सकता है। हालांकि शुरुआती जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध या राष्ट्रविरोधी गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि महिला को अभी तक स्थानीय पुलिस के हवाले नहीं किया गया है। सभी कानूनी और सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जानकारी संबंधित एजेंसियों को भी दे दी गई है।
गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा पर इस तरह की घटनाएं बेहद संवेदनशील मानी जाती हैं, क्योंकि एलओसी भारत और पाकिस्तान के बीच एक अत्यधिक सुरक्षा वाला क्षेत्र है। ऐसे मामलों में हर पहलू की गहन जांच की जाती है, ताकि किसी भी संभावित सुरक्षा खतरे से निपटा जा सके।
फिलहाल, सुरक्षा बल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।







