
लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
चंपारण के 14 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत, मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना बनी संबल
पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के लाखों विद्युत उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना के तहत बड़ी राहत मिली है। योजना के तहत 125 यूनिट तक की बिजली खपत पर छूट दी जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं के मासिक बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आ रही है।
पूर्वी चंपारण में 7.65 लाख उपभोक्ता लाभान्वित
विद्युत अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने जानकारी दी कि पूर्वी चंपारण जिले के 7,65,448 उपभोक्ताओं को इस योजना का सीधा लाभ मिल रहा है। 1 अगस्त 2025 से लागू इस योजना के अंतर्गत जुलाई माह की खपत पर भी यह छूट लागू मानी जाएगी।
इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 514 टीमें विद्युत बिल वितरण और स्पॉट बिलिंग कार्य में दिन-रात लगी हुई हैं। जैसे-जैसे बिल (बिप्रा) जनरेट हो रहे हैं, उपभोक्ताओं के खातों में छूट स्वतः जुड़ रही है।
पश्चिमी चंपारण में भी तेजी से हो रहा है लाभ का वितरण
पश्चिमी चंपारण जिले में 6,38,900 विद्युत उपभोक्ताओं को योजना का लाभ पहुंचाने के लिए 391 टीमों को तैनात किया गया है। इस प्रकार दोनों जिलों में कुल मिलाकर 905 टीमें कार्यरत हैं और लगभग 14 लाख से अधिक उपभोक्ता इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।
सावधान! ठगी के प्रयासों से रहें सतर्क
विभाग ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध फोन कॉल, मैसेज या लिंक पर विश्वास न करें। योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए केवल सरकारी माध्यमों पर भरोसा करें। किसी भी अनधिकृत प्रयास की सूचना तुरंत साइबर थाना या नजदीकी विद्युत कार्यालय को दें।
योजना को जन-जन तक पहुँचाने के लिए विशेष कैंप
मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने और ऑन-द-स्पॉट सहायता के लिए हर विद्युत आपूर्ति सेक्शन में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में उपभोक्ताओं को योजना का लाभ सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री सूर्य गृह योजना की भी जानकारी दी जा रही है।
प्रधानमंत्री सूर्य गृह योजना के अंतर्गत 1.1 kW के ऑन-ग्रिड सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने पर अतिरिक्त लाभ देने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे उपभोक्ता दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा प्राप्त कर सकें।
"125 यूनिट की छूट ने बड़ी राहत दी" - उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया
मो. सफी अंसारी (CA No. 129300425494) और मनटू कुमार (CA No. 128408756338) — पकड़ीदयाल से, जबकि दिनेश चौधरी (CA No. 400533814) और पवन कुमार (CA No. 128102807749) — मोतिहारी से, जैसे हजारों उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया है।
लोगों का कहना है कि बिजली बिल में यह छूट उनके घरेलू बजट को संतुलित करने में मददगार साबित हो रही है। मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना न सिर्फ बिजली बिल कम कर रही है, बल्कि उपभोक्ताओं के चेहरे पर राहत की मुस्कान भी लौटा रही है। अब जरूरत है जागरूकता और सतर्कता की, ताकि इस कल्याणकारी योजना का लाभ हर वास्तविक हितग्राही तक पहुँच सके।