लोकल डेस्क, एन के सिंह।
9600 लीटर तेल के साथ 5 गिरफ्तार। छपरा से रक्सौल बॉर्डर तक फैला था सिंडिकेट का जाल; ट्रकों और टैंकरों से सेटिंग कर बनता था 'मौत का मिश्रण'
आपकी गाड़ी के इंजन को दीमक की तरह चाट रहा था यह नकली पेट्रोल-डीजल, डीएसपी मनीष आनंद के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्रवाई
रक्सौल। पुलिस ने एक ऐसे सनसनीखेज गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो न केवल सरकार को राजस्व का चूना लगा रहा था, बल्कि लाखों गाड़ियों के इंजन को भी बर्बाद कर रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़वा और रक्सौल क्षेत्र में छापेमारी कर नकली पेट्रोल और डीजल बनाने वाले एक बड़े सिंडिकेट को ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में मिलावटी ईंधन के साथ 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
कैसे चलता था मिलावट का 'खूनी खेल'?
पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। यह सिंडिकेट नेशनल हाईवे (NH) पर चलने वाले तेल टैंकरों और ट्रकों के ड्राइवरों के साथ मिलीभगत करता था। टैंकरों से तेल चोरी कर उसमें 'मोटर स्प्रीट' और विशेष 'कलरेंट' (रंग) मिलाकर हूबहू असली जैसा दिखने वाला पेट्रोल और डीजल तैयार किया जाता था। सूत्रों की मानें तो यह नकली ईंधन कई स्थानीय पेट्रोल पंपों पर भी सप्लाई किया जाता था, जो सीधे तौर पर आम जनता की जेब और उनकी महंगी गाड़ियों के साथ खिलवाड़ था।
डीएसपी के नेतृत्व में 'सर्जिकल स्ट्राइक'
रक्सौल डीएसपी मनीष कुमार आनंद को सूचना मिली थी कि रामगढ़वा थाना अंतर्गत रक्सौल NH पर बंद चारदीवारियों के पीछे अवैध खेल चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने रामगढ़वा, कलवारी मंझरिया, आमुदेई और रक्सौल बाईपास के तीन अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।
बरामदगी की सूची:
कुल ईंधन: 9600 लीटर (48 ड्रमों में भरा हुआ पेट्रोल, डीजल और स्प्रीट)
अन्य सामग्री: 05 बोतल ग्रीस, मिलावट के लिए कलरेंट, तेल चुराने के पाइप और मापने की मशीनें।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने इस अवैध सिंडिकेट के सक्रिय सदस्यों को रंगे हाथों पकड़ा है:
शशि कुमार राय (रक्सौल)
भूवन कुमार राय (रक्सौल)
हाकिम हवारी (रक्सौल)
श्यामबाबू कुमार राम (रक्सौल)महेश कुमार (रामगढ़वा) छपरा से नेपाल बॉर्डर तक फैला नेटवर्क
यह सिंडिकेट कोई छोटा-मोटा गिरोह नहीं है। पुलिस के अनुसार, इसका नेटवर्क छपरा से शुरू होकर सुगौली और भारत-नेपाल की रक्सौल सीमा तक फैला हुआ है। पुलिस अब उन पेट्रोल पंप संचालकों और टैंकर ड्राइवरों की तलाश कर रही है जो इस सिंडिकेट को कच्चा माल मुहैया कराते थे और मिलावटी तेल बेचते थे।
छापेमारी टीम में शामिल जांबाज
इस सफल अभियान का नेतृत्व डीएसपी मनीष आनंद ने किया। टीम में सुगौली अंचल निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय, पलनवा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष राजीव कुमार और तकनीकी शाखा मोतिहारी के अमरजीत कुमार सहित जिला आसूचना इकाई और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
"रामगढ़वा थाना में कांड संख्या 523/25 दर्ज कर लिया गया है। इस धंधे में शामिल किसी भी सफेदपोश या अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। अग्रतर कार्रवाई जारी है।"
> — मनीष कुमार आनंद, डीएसपी रक्सौल







