
एंटरटेनमेंट डेस्क, वेरोनिका राय |
“युजवेंद्र चहल की याद में फूट-फूटकर रो पड़ीं धनश्री वर्मा, बोलीं– अगस्त से दिसंबर तक सब बदल गया, मैंने ही लिया तलाक का फैसला”
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी रह चुकीं डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का रिश्ता काफी समय तक सुर्खियों में रहा। दोनों की शादी बेहद चर्चित रही थी, लेकिन कुछ साल बाद यह रिश्ता टूट गया। अब एक बार फिर धनश्री ने अपने एक्स-हस्बैंड चहल के बारे में खुलकर बात की और इस दौरान वह बेहद भावुक हो गईं।
धनश्री रिएलिटी शो “राइज एंड फॉल” का हिस्सा हैं। शो में अर्जुन बिजलानी ने जब उनसे चहल के साथ उनकी शादी और रिश्ते पर सवाल पूछे तो वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और रोने लगीं। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने ही तलाक का फैसला लिया था और इस पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है।
अरेंज मैरिज से शुरू हुई थी कहानी
अर्जुन बिजलानी ने धनश्री से पूछा कि क्या उनकी शादी लव मैरिज थी। इस पर उन्होंने जवाब दिया,
“नहीं, यह अरेंज मैरिज थी। सच कहूं तो मेरा शादी करने का कोई प्लान ही नहीं था। लेकिन चहल बिना डेटिंग के शादी करना चाहते थे। उन्होंने मुझे जिस तरह का प्यार और भरोसा दिया, उस समय लगा कि शादी कर लेनी चाहिए।”
धनश्री ने आगे बताया कि उनकी सगाई अगस्त में हुई थी और दिसंबर में शादी। इस बीच का समय उन्होंने चहल के साथ ही ट्रैवलिंग और एक-दूसरे के साथ बिताया। “अगस्त से दिसंबर तक बदलाव दिखने लगे थे” धनश्री ने कहा, “अगस्त से दिसंबर तक मैं उनके साथ ही रही। उस दौरान मैंने उनके बर्ताव में छोटे-छोटे बदलाव देखे थे। शुरुआत में सब अच्छा लग रहा था लेकिन धीरे-धीरे चीजें बदलने लगीं।” उनका कहना था कि शादी का फैसला अचानक हुआ और उन्होंने रिश्ते को निभाने की पूरी कोशिश की, लेकिन धीरे-धीरे स्थितियां बिगड़ने लगीं।
तलाक का फैसला खुद लिया
अर्जुन ने जब उनसे पूछा कि तलाक का फैसला किसने लिया तो धनश्री ने साफ कहा,
“यह मेरा फैसला था। मैंने इसके बारे में बहुत गहराई से सोचा और फिर कदम उठाया। मुझे इस पर कोई पछतावा नहीं है। कभी-कभी रिश्ते में आगे बढ़ने से ज्यादा सही होता है कि वहीं रुक जाया जाए। मैंने वही किया।
क्या किसी ने रिश्ते में दखल दिया?
शो में अर्जुन ने धनश्री से यह भी सवाल किया कि क्या किसी तीसरे इंसान ने उनके रिश्ते में दखल देने की कोशिश की। इस पर धनश्री ने थोड़ा रुककर कहा,
“इस बारे में हम बाद में बात करेंगे।”
इतना कहते ही उनकी आंखों में आंसू आ गए और वह रोने लगीं। अर्जुन ने तुरंत उन्हें संभाला, उनके आंसू पोंछे और उन्हें गले लगाकर दिलासा दिया
चहल के बारे में क्या कहा अर्जुन ने
अर्जुन बिजलानी ने बताया कि वह युजवेंद्र चहल से पहले मिल चुके हैं। उनकी राय में चहल ऐसे इंसान हैं जो ज्यादा बात नहीं करते। वहीं, धनश्री का कहना था कि उन्होंने चहल को उनकी चुप्पी और सादगी के बावजूद अपनाया था, लेकिन बाद में रिश्ते की दिशा अलग हो गई।
धनश्री की बेबाकी
धनश्री वर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि वह अब पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहतीं। तलाक के बाद वह अपने करियर और खुद की जिंदगी पर ध्यान दे रही हैं। हालांकि, जब भी चहल का नाम आता है, उनकी आंखें नम हो जाती हैं क्योंकि उनके लिए यह रिश्ता सिर्फ शादी नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी था
धनश्री और युजवेंद्र की शादी की शुरुआत भले ही सपनों जैसी रही हो, लेकिन यह रिश्ता लंबा नहीं चल पाया। धनश्री ने स्वीकार किया कि रिश्ते में दरार के बाद आगे बढ़ना ही बेहतर था। हालांकि वह चहल के साथ बिताए पलों को याद करते हुए आज भी इमोशनल हो जाती हैं।
उनका यह खुलासा साफ करता है कि शोबिज की दुनिया में दिखने वाली चमक-दमक के पीछे भी कई अधूरी कहानियां और अनकहे दर्द छिपे होते हैं।