स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार।
बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के उपरांत आदर्श आचार संहिता को समाप्त कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को नवनिर्वाचित 243 विधायकों की सूची प्रदान कर दी है। अब प्रदेश में नवीन सरकार के गठन की प्रक्रिया आरंभ होगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि अब राजभवन द्वारा सरकार गठन की आगामी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, आयोग की तरफ से आचार संहिता हटाने संबंधी औपचारिक आदेश अभी जारी नहीं हुआ है।
रविवार संध्या को सीईसी गुंजियाल पटना स्थित राजभवन गए। उन्होंने राज्य की समस्त 243 विधानसभा सीटों से विजयी हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सूची राज्यपाल को सौंपी। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य सचिव अरविंद आनंद भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि 6 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी थी।
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में संपन्न हुए चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए गए। एनडीए गठबंधन ने 202 सीटें जीतीं, जबकि प्रतिपक्षी दलों का महागठबंधन मात्र 35 सीटों पर सफल रहा। अब राज्य में नवीन सरकार का निर्माण होगा।
सरकार के गठन को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी गतिविधियां तेज हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निवास पर एनडीए के प्रमुख नेताओं की आवाजाही देखी गई। इसी प्रकार, दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर जेडीयू तथा बिहार भाजपा के नेताओं की बैठक आयोजित हुई। सूत्रों के अनुसार वर्तमान मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को हो सकती है, जिसके पश्चात नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे सकते हैं।
त्यागपत्र के उपरांत नई सरकार का गठन किया जाएगा। न। नीतीश कुमार के पुनः मुख्यमंत्री बनने की प्रबल संभावना है। इसकी औपचारिक घोषणा आने वाले एक-दो दिनों में कर दी जाएगी। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि राजभवन द्वारा घोषित की जाएगी।







