लोकल डेस्क, एन. के. सिंह।
एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में 1 कार्बाइन, 1 राइफल, 3 पिस्टल, 1 देसी कट्टा और 100 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद।... कश्मीर में 20 साल से पेंटर का काम करने वाला उपेंद्र सिंह अपनी पत्नी सहित गिरफ्तार, आलीशान संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू....
पूर्वी चंपारण: आगामी चुनावों से ठीक पहले, पूर्वी चंपारण पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों की कमर तोड़ते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात, आईपीएस के सख्त और दूरदर्शी नेतृत्व में मोतिहारी पुलिस ने गोविंदगंज थाना क्षेत्र में एक शातिर हथियार तस्कर के ठिकाने पर देर रात धावा बोलकर स्वचालित हथियारों का बड़ा जखीरा, सैकड़ों जिंदा कारतूस और लाखों की नकदी बरामद की है। यह कार्रवाई जिले में अवैध हथियारों के नेटवर्क पर एक करारा प्रहार मानी जा रही है।
चार घंटे के 'ऑपरेशन क्लीन' में आलीशान ठिकाने से हुई बड़ी रिकवरी
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर, बीती रात करीब 200 पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। लगभग चार घंटे तक चले इस 'ऑपरेशन क्लीन' में गोविंदगंज के शातिर हथियार तस्कर उपेंद्र सिंह के आलीशान मकान को निशाना बनाया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से 1 कार्बाइन राइफल, 1 राइफल, 3 पिस्टल और 1 देसी कट्टा सहित आधा दर्जन से अधिक हथियार बरामद किए। इसके अलावा, 100 से अधिक जिंदा गोलियां, 2 लाख रुपये से अधिक की नकदी और भारी मात्रा में शराब की बोतलें भी जब्त की गईं। पुलिस ने मौके से मुख्य तस्कर उपेंद्र सिंह को उसकी पत्नी सहित गिरफ्तार कर लिया।
पेंटर के भेष में चला रहा था लाखों का अवैध कारोबार, अब संपत्ति होगी जब्त
गिरफ्तार हथियार तस्कर उपेंद्र सिंह के बारे में जो जानकारी सामने आई है, वह चौंकाने वाली है। एसपी ने बताया कि उपेंद्र सिंह पिछले 20 वर्षों से जम्मू-कश्मीर में रहकर कथित तौर पर पेंटर का काम कर रहा था और दिवाली के मौके पर घर आया था। एक मामूली पेंटर होते हुए भी उसने अवैध कारोबार से आलीशान मकान खड़ा कर लिया था। पुलिस की निगाहें अब उसकी अवैध संपत्ति पर टिक गई हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट किया कि उपेंद्र सिंह की लग्जरी लाइफस्टाइल और अपराध से अर्जित संपत्ति को देखते हुए उसकी सम्पत्ति जप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो ऐसे अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम को मिलेगा सम्मान
इस महत्वपूर्ण रेड में पुलिस के कई बड़े अधिकारियों और विशेष टीमों ने हिस्सा लिया। साइबर डीएसपी, अरेराज डीएसपी और चकिया डीएसपी के साथ-साथ तकनीकी शाखा और कई थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से मोर्चा संभाला। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल रिकवरी में कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार की भूमिका की विशेष रूप से प्रशंसा की और उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा नकद रिवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की। साथ ही, ऑपरेशन में शामिल टीम के अन्य सदस्यों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के आधार पर पुलिस अब इस अवैध हथियार और नकदी के स्रोत तथा नेटवर्क में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश में गहन और अग्रतर कार्रवाई कर रही है। एसपी ने दोहराया कि मोतिहारी पुलिस क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।







