स्टेट डेस्क |
छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाईं विशेष ट्रेनें... वाराणसी मंडल से कई पूजा स्पेशल ट्रेनें, सीवान, छपरा और गोरखपुर के यात्रियों को बड़ी राहत
सीवान/वाराणसी: छठ महापर्व पर रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी पहल की है। यात्रियों की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु रिकॉर्ड संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो रही है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि छठ पर्व पर पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए 27 अक्टूबर 2025 से कई विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इन ट्रेनों से न सिर्फ प्रमुख शहरों बल्कि मार्गवर्ती स्टेशनों — सीवान, छपरा, देवरिया, मऊ, जौनपुर, गोरखपुर और गोमतीनगर के यात्रियों को भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
???? छठ पर्व पर चलने वाली प्रमुख पूजा स्पेशल ट्रेनें
1️⃣ 01031 बनारस–छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी — 27 अक्टूबर को बनारस से शाम 4:00 बजे चलेगी, प्रयागराज, सतना, जबलपुर, नासिक रोड के रास्ते मुंबई पहुंचेगी।
2️⃣ 04607 छपरा–अमृतसर विशेष गाड़ी — 27 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे छपरा से रवाना होगी, वाया सीवान, गोरखपुर, गोंडा, बरेली होते हुए अमृतसर जाएगी।
3️⃣ 03678 गोरखपुर–धनबाद विशेष गाड़ी — 27 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी, वाया मऊ, वाराणसी जाएगी।
4️⃣ 05313 महबूबनगर–गोमतीनगर विशेष गाड़ी — 27 अक्टूबर रात 10:10 बजे चलेगी, वाया प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बाराबंकी जाएगी।
5️⃣ 05741 गोमतीनगर–न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी — 27 अक्टूबर सुबह 9:40 बजे चलेगी, वाया गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा जाएगी।
6️⃣ 06529 बेंगलुरु–गोमतीनगर विशेष गाड़ी — 27 अक्टूबर रात 7:00 बजे चलेगी, वाया वाराणसी, गोरखपुर, गोण्डा जाएगी।
7️⃣ 09185 बड़ोदरा–मऊ विशेष गाड़ी — 27 अक्टूबर रात 7:00 बजे चलेगी, वाया बनारस, औड़िहार पहुंचेगी।
8️⃣ 03215 पटना–थावे विशेष गाड़ी — 26 अक्टूबर को दोपहर 12:10 बजे चलेगी, वाया मसरख, गोपालगंज।
9️⃣ 03216 थावे–पटना विशेष गाड़ी — 26 अक्टूबर शाम 6:25 बजे थावे से रवाना होगी, वाया गोपालगंज, मसरख।
रेलवे ने बताया कि छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, प्लेटफार्म प्रबंधन और यातायात नियंत्रण को भी सुदृढ़ किया गया है। सभी प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी की विशेष टीम तैनात की गई है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन का टाइमटेबल और टिकट की स्थिति अवश्य जांच लें, और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित व सहज यात्रा करें।







