स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार।
छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए 24 अक्टूबर को गोरखपुर समेत पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 22 पूजा स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी।
आज गोरखपुर से चलने वाली प्रमुख पूजा स्पेशल ट्रेनें:
• 05131 गोरखपुर–बहराइच पूजा स्पेशल गोरखपुर से सुबह 05:25 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर, बढ़नी, गोंडा होते हुए चलाई जाएगी।
• 05049 छपरा–अमृतसर पूजा स्पेशल छपरा से सुबह 10:15 बजे प्रस्थान कर थावे, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर होते हुए चलाई जाएगी।
• 06530 गोमती नगर–सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु पूजा स्पेशल गोमती नगर से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर, भटनी, मऊ, बनारस होते हुए चलाई जाएगी।
• 09430 गोरखपुर–साबरमती पूजा स्पेशल गोरखपुर से दोपहर 01:00 बजे प्रस्थान कर गोंडा, बाराबंकी, कानपुर सेंट्रल होते हुए चलाई जाएगी।
• 01080 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) पूजा स्पेशल गोरखपुर से दोपहर 02:30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) होकर चलेगी।
• 05056 बढ़नी–आसनसोल पूजा स्पेशल बढ़नी से शाम 04:00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर, थावे, खैरा होते हुए चलाई जाएगी।
• 05634 गोरखपुर–नारंगी पूजा स्पेशल गोरखपुर से शाम 04:55 बजे प्रस्थान कर सिवान, छपरा होते हुए चलाई जाएगी।
• 01416 गोरखपुर–पुणे पूजा स्पेशल गोरखपुर से शाम 05:30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) होते हुए चलेगी।
• 04730 गोरखपुर–श्री गंगानगर जंक्शन पूजा स्पेशल गोरखपुर से शाम 07:30 बजे प्रस्थान कर बढ़नी, गोंडा, सीतापुर होते हुए चलाई जाएगी।
• 04830 गोरखपुर–जोधपुर पूजा स्पेशल गोरखपुर से रात 11:25 बजे प्रस्थान कर बस्ती, अयोध्या धाम जंक्शन, लखनऊ होते हुए चलेगी।
दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र और गुजरात से गोरखपुर पहुंच रहे लोग
छठ पर्व को लेकर दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र और गुजरात से घर लौट रहे पूर्वांचल व बिहार के लोग गोरखपुर पहुंचने लगे हैं। रेलवे और बस स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ है। गुरुवार को गोरखधाम, एलटीटी, राप्तीसागर, कोचीन, बाघ और पुणे एक्सप्रेस पूरी तरह भरी हुई आईं। जनरल और स्लीपर कोचों में खड़े होने की भी जगह नहीं बची थी। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को सुरक्षा बलों ने स्टेशन से बाहर निकाला।
कई यात्री छपरा और वाराणसी इंटरसिटी से तो कुछ नरकटियागंज पैसेंजर से घर के लिए रवाना हुए। अधिकांश यात्री बसों से घर की ओर निकले। बस स्टेशन से तमकुही, पडरौना और देवरिया रूट पर चल रही लोकल बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं स्टेशन से देर रात तक यात्रियों को लेकर बसें बिहार सीमा तक पहुंचीं। दिल्ली, कानपुर और लखनऊ से आने वाली बसें भी पूरी तरह भरी हुई गोरखपुर पहुंच रही हैं। परिवहन निगम गोरखपुर परिक्षेत्र से 210 अतिरिक्त बसें चला रहा है।
गोरखपुर से हावड़ा के बीच चलेगी अनारक्षित पूजा स्पेशल
गोरखपुर से हावड़ा के बीच एक फेरा में अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, 03047/03048 नंबर की हावड़ा–गोरखपुर–हावड़ा अनारक्षित पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को हावड़ा से और 27 अक्टूबर को गोरखपुर से चलेगी। यह ट्रेन हावड़ा से शाम 04:50 बजे रवाना होगी और गोरखपुर से दोपहर 01:00 बजे चलकर देवरिया, छपरा होते हुए अगले दिन सुबह 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
पूजा स्पेशल ट्रेनों में उपलब्ध हैं पर्याप्त बर्थ
पूजा स्पेशल ट्रेनों में अलग-अलग तिथियों में पर्याप्त सीटें और बर्थ खाली हैं। यात्री कन्फर्म टिकट लेकर अपनी यात्रा को आरामदायक बना सकते हैं।
इन प्रमुख ट्रेनों में खाली हैं बर्थें
03528 गोरखपुर–आसनसोल स्पेशल:
• 25 अक्टूबर को AC 2 में 74, AC 3 में 330 और स्लीपर में 377 बर्थ
• 1 नवम्बर को AC 2 में 64, AC 3 में 273 और स्लीपर में 93 बर्थ
• 8 नवम्बर को AC 2 में 75, AC 3 में 347 और स्लीपर में 374 बर्थ
• 08630 गोरखपुर–रांची स्पेशल: 26 अक्टूबर को AC 2 में 09, AC 3 में 40 और स्लीपर में 469 बर्थ
03678 गोरखपुर–धनबाद स्पेशल:
• 27 अक्टूबर को AC 2 में 73, AC 3 में 88, AC 3 इकोनॉमी में 399 और स्लीपर में 146 बर्थ
• 3 नवम्बर को AC 3 इकोनॉमी में 62 और स्लीपर में 247 बर्थ
• 10 नवम्बर को AC 2 में 78, AC 3 में 96, AC 3 इकोनॉमी में 403 और स्लीपर में 324 बर्थ
• 04021 गोरखपुर–नई दिल्ली स्पेशल: 8 नवम्बर को AC 1 में 18, AC 2 में 72, AC 3 में 348 और स्लीपर में 280 बर्थ
• 04830 गोरखपुर–जोधपुर स्पेशल: 7 नवम्बर को AC 2 में 40 और AC 3 में 126 बर्थ







