नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी।
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। प्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग से एसआईआर की समय सीमा तीन महीने बढ़ाने की औपचारिक मांग की है। पार्टी का कहना है कि मौजूदा समय सीमा में पूरे राज्य के मतदाताओं का सत्यापन करना संभव नहीं है, इसलिए प्रक्रिया को आगे बढ़ाना आवश्यक है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सोमवार को एसआईआर की अंतिम तिथि होने के बावजूद अब तक केवल लगभग 50 प्रतिशत मतदाताओं के प्रपत्र ही जमा हो पाए हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्य की गति बहुत धीमी है और इतने कम समय में सभी मतदाताओं तक फार्म पहुंचना मुश्किल साबित हो रहा है।
बैज ने राज्य चुनाव आयोग द्वारा 99.98 प्रतिशत फार्म जमा होने के दावे को अव्यावहारिक और वास्तविकता से दूर बताया। उनके अनुसार, मौजूदा स्थिति यह है कि बड़ी संख्या में लोगों को अब तक फार्म मिले ही नहीं हैं, ऐसे में इतने उच्च प्रतिशत जमा होने का दावा वास्तविक नहीं लगता।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची का सटीक और पारदर्शी पुनरीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है। यदि कम समय में अधूरी प्रक्रिया संपन्न की गई तो बड़ी संख्या में eligible मतदाता सूची से बाहर रह जाएंगे, जिसका सीधा असर चुनावी प्रक्रिया पर पड़ेगा। इसलिए कांग्रेस ने एसआईआर की अवधि कम से कम तीन महीने और बढ़ाने की मांग दोहराई है।
उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वास्तविक स्थिति का जायजा लेकर समय सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया जाए, ताकि प्रत्येक मतदाता का नाम सही रूप से सूची में दर्ज हो सके और कोई भी व्यक्ति प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।







