स्टेट डेस्क - आर्या कुमारी
दरौंदा प्रखंड के कोडारी कला पंचायत क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है। रविवार को वे रामा छपरा, दवन छपरा, केटी भरौली, मुड़ा, दर्शनी, कोडारी कला, कोडारी खुर्द और रमसापुर जैसे कई गांवों में पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। जगह-जगह फूल-मालाओं से लादकर और फलों से तौलकर लोगों ने अपने प्रत्याशी के प्रति अपार स्नेह और समर्थन जताया।
इस मौके पर व्यास सिंह ने कहा कि जनता से मिला यह प्रेम और विश्वास उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने भावुक होकर कहा, “जनता ने जो प्यार और स्नेह दिया है, वह शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। यह स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है।” उन्होंने कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगे। बीजेपी प्रत्याशी ने आगे कहा कि यह अपार जनसमर्थन उनके सेवा भाव को और अधिक दृढ़ बनाता है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार विजय प्राप्त कर वे अपने जनसेवा के संकल्प को और मजबूत करेंगे। व्यास सिंह ने कहा, “मैं जनता के विश्वास और स्नेह के लिए हृदय से आभारी हूं। मेरा संकल्प है कि इस क्षेत्र के हर गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे।”
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उन्हें अपना आशीर्वाद और सहयोग ऐसे ही देते रहें, ताकि वे क्षेत्र की जनता की सेवा में पूरी निष्ठा से कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग और प्यार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, और यही उन्हें निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्धजन मौजूद रहे। जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव-गांव में व्यास सिंह के समर्थन में उत्साह देखा गया। लोगों ने उन्हें विजय का आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे इस बार भी क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी व्यास सिंह को ही सौंपना चाहते हैं।







