
नेशनल डेस्क, वेरोनिका राय |
जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत: परिवार ने CID जांच की मांग, मैनेजर और आयोजक पर गंभीर आरोप....
असम के मशहूर गायक और म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार जुबीन गर्ग की मौत के बाद रहस्य गहराता जा रहा है। 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र से जुबीन का शव मिलने के बाद से उनके प्रशंसकों के साथ-साथ पूरा पूर्वोत्तर शोक में डूबा हुआ है। वहीं अब परिवार ने इस घटना पर गंभीर सवाल उठाते हुए असम सीआईडी से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
परिवार ने उठाए सवाल
जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग, चाचा मनोज बोरठाकुर और करीबी रिश्तेदार पामी बोरठाकुर ने असम आपराधिक जांच विभाग (CID) को एक लिखित अर्जी दी है। परिवार ने आरोप लगाया है कि जुबीन की मौत सामान्य हादसा नहीं हो सकती। उनका कहना है कि सिंगापुर में जुबीन के साथ मौजूद लोगों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।
परिजनों ने खास तौर पर जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ सरमा और नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के आयोजक स्यामकानु महंत पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि जुबीन की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों पर थी, लेकिन समय पर सावधानी नहीं बरती गई।
कैसे हुई घटना?
52 वर्षीय जुबीन गर्ग 20 सितंबर से शुरू होने वाले नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए 18 सितंबर को सिंगापुर पहुंचे थे। लेकिन कार्यक्रम से एक दिन पहले यानी 19 सितंबर को वह अचानक समुद्र में तैरने चले गए। थोड़ी देर बाद उनकी लाश समुद्र में तैरती हुई मिली। यह खबर फैलते ही पूरे नॉर्थ ईस्ट के साथ सिंगापुर में रह रहे भारतीय समुदाय में भी सनसनी मच गई।
इवेंट आयोजकों ने तुरंत नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल को रद्द कर दिया। वहीं, सिंगापुर पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू की, लेकिन परिवार को शक है कि पूरी सच्चाई सामने नहीं लाई जा रही है।
पार्टी में भी शामिल हुए थे जुबीन
सूत्रों के मुताबिक, सिंगापुर में रहने वाले असम समुदाय के कुछ लोगों ने जुबीन को 18 सितंबर की रात एक याच पार्टी में भी आमंत्रित किया था। परिजनों का मानना है कि उस पार्टी और अगली सुबह समुद्र में हुई दुर्घटना के बीच कोई न कोई कड़ी जुड़ी हो सकती है।
SIT जांच और समन
जुबीन की मौत को लेकर असम सरकार भी सक्रिय हो गई है। मामले की गहराई से जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई गई है। SIT ने जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ सरमा और आयोजक स्यामकानु महंत को समन भेजा है। 6 अक्टूबर को दोनों से पूछताछ की जाएगी।
इसके अलावा, जुबीन के साथ सिंगापुर गए करीब 12 अन्य लोगों को भी समन जारी किया गया है। SIT इन सभी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश करेगी कि आखिर 19 सितंबर को समुद्र में क्या हुआ था।
जुबीन की मौत से गमगीन प्रशंसक
जुबीन गर्ग असम ही नहीं, पूरे देश में अपनी अनोखी आवाज और हिट गानों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने हिंदी, असमिया और बंगाली फिल्मों में अपनी गायकी से खास पहचान बनाई। उनकी अचानक हुई मौत ने उनके लाखों प्रशंसकों को गहरा सदमा दिया है।
अब उम्मीद जांच से
जुबीन के परिवार और फैंस को अब केवल सीआईडी और एसआईटी की जांच पर भरोसा है। परिजनों का कहना है कि जब तक पूरी सच्चाई सामने नहीं आती, वे न्याय के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।
जुबीन गर्ग की मौत केवल एक हादसा है या इसके पीछे कोई साजिश? यह सवाल अब भी अनुत्तरित है। सभी की निगाहें SIT की जांच और आने वाली रिपोर्ट पर टिकी हैं।