Ad Image
Ad Image

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

जैसलमेर में चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाया जान, 19 की मौत

नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |

राजस्थान के जैसलमेर में एक चलती बस में भीषण आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों सहित 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, और 19 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है।

बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। फायर ऑफिसर के मुताबिक, इस घटना में यात्रियों के चेहरे और हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए हैं। कई यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को राजकीय जवाहर अस्पताल ले जाया गया, और गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

बस में कितने यात्री सवार थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। कलेक्टर प्रताप सिंह नथावत और एसपी अभिषेक शिवहरे मौके पर मौजूद हैं। दमकल की टीमों ने आग पर काबू पा लिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे के बाद इसका फीडबैक लिया और जिला प्रशासन के साथ संपर्क साधा। सीएम कार्यालय एक्टिव मोड में है और उन्होंने अधिकारियों को त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी अस्पतालों को घायलों के बेहतर इलाज के लिए अलर्ट हैं और प्रशासन को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम खुद भी मौके पर जाकर घटनास्थल का दौरा करेंगे।