विदेश डेस्क, ऋषि राज |
नई दिल्ली: WWE इतिहास के सबसे बड़े और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में शुमार जॉन सीना ने आखिरकार प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया। करीब दो दशकों तक रिंग पर राज करने वाले ‘द चैंप’ ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला शनिवार नाइट मेन इवेंट (SNME) में खेला, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जैसे ही मैच समाप्त हुआ, पूरा एरीना कुछ पलों के लिए सन्नाटे में डूब गया—किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि WWE का यह युग अब खत्म हो चुका है।
जॉन सीना का आखिरी मुकाबला उनके पुराने प्रतिद्वंद्वी गुंथर के खिलाफ था। मुकाबले के दौरान सीना ने अपने ट्रेडमार्क मूव्स—“एटीट्यूड एडजस्टमेंट” और “फाइव नकल शफल”—से दर्शकों को रोमांचित किया, लेकिन अंततः गुंथर के स्लीपर होल्ड में फंसकर उन्हें हार माननी पड़ी। यह उनके पूरे करियर का पहला मौका था जब उन्होंने हार स्वीकार करते हुए सबमिशन दिया।
भावुक विदाई, खड़े होकर मिला सम्मान
मैच खत्म होते ही एरीना में मौजूद हजारों फैंस खड़े हो गए और लंबे समय तक तालियों की गूंज सुनाई देती रही। कई फैंस की आंखों में आंसू थे। सीना ने रिंग के बीच खड़े होकर चारों दिशाओं में झुककर दर्शकों का अभिवादन किया। उन्होंने माइक लेकर कहा,“आप सभी ने मुझे बनाया है। WWE मेरा घर है और आप मेरा परिवार।”
इसके बाद WWE ने स्क्रीन पर जॉन सीना के करियर के यादगार पलों का वीडियो दिखाया—16 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत, रॉयल रंबल मोमेंट्स और रेसलमेनिया के ऐतिहासिक मुकाबले।
20 साल का शानदार करियर
जॉन सीना ने 2002 में WWE में डेब्यू किया था और जल्दी ही वह कंपनी का चेहरा बन गए। उन्होंने 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी की। रेसलिंग के साथ-साथ सीना ने हॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
WWE और फैंस की प्रतिक्रिया
WWE ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा,“Thank you, John Cena. You are forever WWE.” दुनियाभर के रेसलर्स और फैंस ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जॉन सीना का रेसलिंग से संन्यास एक युग का अंत है। भले ही ‘द चैंप’ अब रिंग में नजर न आएं, लेकिन WWE यूनिवर्स के दिलों में उनका नाम हमेशा अमर रहेगा।







