विदेश डेस्क,श्रेयांश पराशर
तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि जॉर्जिया में तुर्की वायुसेना का सी-130 मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 20 सैनिकों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब विमान अज़रबैजान से तुर्की की ओर लौट रहा था और जॉर्जियाई हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के कुछ ही मिनट बाद उसका रडार से संपर्क टूट गया।
जॉर्जिया के गृह मंत्रालय के अनुसार, विमान जॉर्जिया के सिगनागी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जो अज़रबैजान की सीमा से लगभग पांच किलोमीटर दूर है। घटना के बाद तुर्की और जॉर्जिया दोनों देशों की संयुक्त खोज एवं बचाव टीमों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘अनादोलु’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटनास्थल पर सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और जांच जारी है।
तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगान ने जॉर्जियाई प्रधानमंत्री इराकली कोबाकिद्ज़े से फोन पर बात कर हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और बचाव अभियान की प्रगति पर चर्चा की। राष्ट्रपति एर्दोगान ने मृत सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा कि यह देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विमान तुर्की वायुसेना में 1964 से सेवारत सी-130 हरक्यूलिस श्रेणी का था। हाल ही में तुर्की ने अपने पुराने विमानों के आधुनिकीकरण की दिशा में कदम उठाते हुए ब्रिटेन से 12 नए सी-130J सुपर हरक्यूलिस विमान खरीदने की घोषणा की थी।
दुर्घटना के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी की संभावना जताई जा रही है। तुर्की और जॉर्जिया दोनों देशों की टीमें मिलकर हादसे की विस्तृत जांच कर रही हैं।







