लोकल डेस्क, एन के सिंह
RJD और कांग्रेस के शासनकाल को 'अपहरण उद्योग' और 'माफिया उद्योग' का जनक बताया, जबकि NDA को 'विकास' और 'सुशासन' का वाहक कहा।
पूर्वी चंपारण: महात्मा गांधी की ऐतिहासिक धरती मोतिहारी आज उस समय सियासी तेवर से गर्म हो उठी, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने एनडीए प्रत्याशी प्रमोद कुमार के पक्ष में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने ओजस्वी भाषण में सीएम योगी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर 'पहचान संकट', 'भ्रष्टाचार' और 'माफिया राज' को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए करारा प्रहार किया।
'जो राम का नहीं, वो हमारे किसी काम का नहीं'
सीएम योगी के भाषण का केंद्र बिंदु भगवान श्रीराम और माता जानकी की विरासत रही। उन्होंने माता जानकी की जन्मभूमि को नमन करते हुए कहा, "कांग्रेस और राजद के लोग कहते थे राम हुए ही नहीं, उन्होंने रथयात्रा रोकी और रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं।" अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का हवाला देते हुए उन्होंने ज़ोर देकर कहा, "राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे" का संकल्प पूरा हुआ। उन्होंने सीतामढ़ी में माता जगत जननी के मंदिर निर्माण शुरू होने की सूचना देते हुए जनता से सवाल किया कि जिन लोगों ने श्रीराम और जानकी पर सवाल उठाए, उनको सबक सिखाना है, "क्योंकि जो राम का नहीं है, वह हमारे किसी काम का नहीं है।"
अपहरण और माफिया उद्योग पर तीखा वार
पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि उनके शासनकाल में 'अपहरण उद्योग' और 'माफिया उद्योग' फल-फूल रहे थे। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार में अब विकास और सुशासन के साथ उद्योग पनप रहे हैं।" उन्होंने मोतिहारी में राजद प्रत्याशी पर संगीन धाराओं में 26 मुक़दमे दर्ज़ होने का ज़िक्र करते हुए चेतावनी दी कि उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी NDA की सरकार बनते ही खानदानी माफिया की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी।
विकास और कनेक्टिविटी पर बल
सीएम योगी ने सांसद राधा मोहन सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए अयोध्या से सीतामढ़ी तक सड़क बनने की बात कही। इसके अतिरिक्त, गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक सड़क मोतिहारी से होकर गुजरेगी, जिससे यह एक महत्वपूर्ण 'मोतिहारी कॉरिडोर' बनेगा। उन्होंने कहा कि 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर और तकदीर बदली है। हर गरीब तक मुफ्त राशन, स्वास्थ्य बीमा (50 करोड़), आवास (4 करोड़) जैसी कल्याणकारी योजनाओं के पहुंचने का श्रेय उन्होंने एनडीए सरकार को दिया।
मुख्यमंत्री ने जनता से आह्वान किया कि चंपारण की धरती जिसने महात्मा गांधी को 'महात्मा' बनाया, उसे राजद और कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और अराजकता में झोंक दिया था। उन्होंने जनता से एनडीए प्रत्याशी प्रमोद कुमार को भारी मतों से जिताने की अपील की।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया और मोतिहारी की जनता से अपने प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। वही चुनावी सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को सच्चे देशभक्त का सिपाही बताया उन्होंने कहा कि भारत में सबसे कम उम्र के पहले संसद के रूप में आदित्यनाथ योगी सांसद में जीतकर आए थे यह सही मायने में राष्ट्र को अपना जीवन समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि मोतिहारी की जनता कभी अपराधियों को बढ़ावा नहीं दिया है ना देगा। वही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों द्वारा बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेता उपस्थित थे वहीं मंच संचालन उप महापौर डॉक्टर लाल बाबू प्रसाद ने किया।







