
स्टेट डेस्क, वेरोनिका राय |
ज्योति सिंह की भावुक चिट्ठी: "अब सुसाइड का ख्याल आता है", पवन सिंह पर गंभीर आरोप, रिश्ते में बढ़ी दरार
भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। फैमिली कोर्ट में तलाक का मामला पहले से लंबित है, इसी बीच ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर पति पवन सिंह के नाम एक खुला खत लिखते हुए अपने दर्द का इज़हार किया है।
इस चिट्ठी में ज्योति ने लिखा है कि वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं और आत्महत्या जैसे ख्याल आने लगे हैं। उन्होंने पवन सिंह से सवाल किया कि जब रिश्ते में दूरियां थीं तो लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें अपने पास क्यों बुलाया गया।
"मेरे कॉल और मैसेज का जवाब क्यों नहीं देते?"
ज्योति सिंह ने लिखा, "पति श्री पवन सिंह जी, मैं कई महीनों से आपसे पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन आपने या आपके साथ रहने वाले लोगों ने मेरे कॉल और मैसेज का कभी जवाब नहीं दिया। मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई, छठ के समय भी मिलना चाहा, लेकिन मिलने से मना कर दिया गया। कहा गया कि बॉस बोल रहे हैं मिलना हो तो लखनऊ आइए।" "पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आपसे मिलने गए, लेकिन आपने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया। आखिर मैंने कौन-सा पाप किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा दी जा रही है?"
ज्योति सिंह ने पवन सिंह से सवाल किया, "जब दूर रहना था तो लोकसभा चुनाव में मुझे पास क्यों बुलाया? मेरे मां-बाप की इज्जत से खिलवाड़ किया गया। अगर मैं आपके लायक नहीं थी, तो मुझे झूठा भरोसा देकर राजनीति में क्यों खींचा? आपने मुझे ऐसे मोड़ पर खड़ा कर दिया है कि आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा।" उन्होंने यह भी कहा कि वह आत्महत्या नहीं कर सकतीं क्योंकि ऐसा करने पर सवाल उनके और उनके परिवार पर उठेंगे। "मैंने तो पत्नी का धर्म निभाते हुए आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चला, अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने की।"
पवन सिंह की राजनीति में वापसी के कयास
गौरतलब है कि पवन सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में काराकाट से चुनाव लड़ा था, जहां ज्योति सिंह ने भी उनके साथ प्रचार किया था। हालांकि, पवन सिंह को हार का सामना करना पड़ा। हाल ही में पवन सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरा से पूर्व सांसद आर.के. सिंह से मुलाकात की थी, जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई कि वह बीजेपी में वापसी कर सकते हैं और विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
ज्योति सिंह भी ठोक रही हैं चुनावी दावेदारी
ज्योति सिंह कई बार सार्वजनिक रूप से दावा कर चुकी हैं कि वह 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से चुनाव लड़ेंगी। हालांकि, वह किस पार्टी से मैदान में उतरेंगी, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है।
पवन सिंह की निजी जिंदगी पर एक नजर
पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही नीलम ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की। कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और ज्योति ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की। हालांकि, फैमिली कोर्ट में काउंसलिंग के दौरान दोनों एक साथ रहने को तैयार हो गए थे और उनकी कई तस्वीरें भी सामने आईं, लेकिन विवाद फिर से गहराता गया।
ज्योति सिंह की भावुक अपील
ज्योति सिंह की इस चिट्ठी के बाद सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है। लोगों ने पवन सिंह से अपील की है कि वह पत्नी से बात करें और विवाद को सुलझाने का प्रयास करें।
ज्योति सिंह का दर्द साफ झलकता है; "मुझे अपने ही जीवन से नफरत होती जा रही है। एक बार मुझसे बात कर लीजिए। मेरे कॉल और मैसेज का जवाब दे दीजिए। कभी तो मेरा दर्द समझिए।" भोजपुरी इंडस्ट्री के इस चर्चित दंपत्ति के रिश्ते में जारी खटास अब सार्वजनिक विवाद का रूप ले चुकी है, जिसका असर उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं पर भी पड़ सकता है।