स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार।
बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज़ हो चुकी है। दूसरे चरण के नामांकन की तारीख पूरी हो गई, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे का अंतिम फार्मूला अब तक सामने नहीं आया। इस बीच आरजेडी ने अपने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें एक नाम चर्चा में रहा सीमा कुशवाहा का, जो इस सूची में शामिल नहीं थीं।
माना जा रहा था कि तेजस्वी यादव उन्हें सासाराम सीट से टिकट देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद सीमा कुशवाहा ने खुलकर अपनी बात रखी और वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी।
“महिला का राजनीतिक सफर आसान नहीं” - सीमा कुशवाहा
टिकट नहीं मिलने के बाद जारी वीडियो में सीमा कुशवाहा ने जनता के प्यार और समर्थन के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा, “नमस्कार, प्रणाम! मैं सीमा कुमारी कुशवाहा। आप सभी ने मुझे जो अटूट प्रेम और समर्थन दिया, उसके लिए मैं हृदय से धन्यवाद करती हूं। एक महिला के लिए राजनीति का रास्ता इतना आसान नहीं होता, लेकिन आप सबके सहयोग ने मुझे हर कठिन परिस्थिति में साहस दिया। यही प्यार और आशीर्वाद बनाए रखिए। मेरा सफर यहीं नहीं रुकेगा, बल्कि और ऊर्जा और ताकत के साथ आगे बढ़ेगा।”
तेजस्वी यादव के प्रति सम्मान जताया
वीडियो में उन्होंने आगे कहा, “मैं पार्टी और अपने नेता माननीय तेजस्वी यादव जी के निर्णय का सम्मान करती हूं। मैं बिहारवासियों से अपील करती हूं कि बिहार के बदलाव के लिए वोट करें और तेजस्वी यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएं।” उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया पर समर्थन देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा, “आप सब मेरी असली ताकत हैं।”
कौन हैं सीमा कुशवाहा?
रोहतास जिले के कोचस की रहने वाली सीमा कुशवाहा अपनी सक्रियता, करिश्माई व्यक्तित्व और बेबाक छवि के कारण बिहार की ‘ग्लैमरस महिला नेता’ के रूप में जानी जाती हैं। उनके समर्थकों के अनुसार, उनमें एक स्टार जैसी चमक है, जिसके चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोग उनसे सेल्फी लेने के लिए उत्साहित रहते हैं।
सीमा कुशवाहा की लोकप्रियता सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जिससे उनका प्रभाव किसी बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से कम नहीं है।







