विदेश डेस्क- ऋषि राज
टोरंटो: कनाडा के टोरंटो शहर में गोलीबारी की एक दर्दनाक घटना में 20 वर्षीय भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की मौत हो गई। यह वारदात गुरुवार, 25 दिसंबर 2025 को टोरंटो विश्वविद्यालय, स्कारबोरो के पास हुई, जिससे स्थानीय समुदाय और भारतीय छात्रों में गहरा आघात है।
टोरंटो पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें गोली लगने से गंभीर रूप से घायल एक युवक मिला। मेडिकल टीम ने मौके पर ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही हमलावर घटनास्थल से फरार हो चुके थे। जांच के मद्देनजर इलाके को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
घटना के बाद टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने गहरा शोक व्यक्त किया। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा कि विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई गोलीबारी में युवा भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवांक अवस्थी की दुखद मृत्यु से वे अत्यंत व्यथित हैं। दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया कि वह शोक संतप्त परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें कांसुलर सपोर्ट और आवश्यक औपचारिकताएं शामिल हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह टोरंटो में वर्ष 2025 की 41वीं हत्या है, जो शहर में बढ़ती हिंसक घटनाओं की ओर इशारा करती है। इससे कुछ दिन पहले ही टोरंटो में एक अन्य भारतीय नागरिक, हिमांशी खुराना की हत्या की खबर सामने आई थी, जिससे प्रवासी भारतीय समुदाय में सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी घटना पर दुख जताते हुए छात्रों और स्टाफ के लिए काउंसलिंग सेवाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो वे आगे आकर जांच में सहयोग करें।
इस दुखद घटना ने एक बार फिर विदेशों में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।







