विदेश डेस्क, ऋषि राज |
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जब वे मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुंचे, तो विमान से उतरते ही ढोल की थाप पर थिरकने लगे। उनका यह डांस देखकर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों और अधिकारियों ने ट्रंप का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिसके बाद उनका यह अनौपचारिक और ऊर्जावान अंदाज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में ट्रंप को एयर फोर्स वन विमान से उतरने के बाद पारंपरिक मलेशियाई नर्तकों के बीच नाचते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने बोर्नियो के मूल निवासी, मलय, चीनी और भारतीय समुदायों के प्रतिनिधित्व करने वाले कलाकारों के साथ कदम मिलाए। उनके डांस मूव्स को देखकर वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान छा गई और कई ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया।
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम, जो एयरपोर्ट पर ट्रंप के स्वागत के लिए मौजूद थे, खुद भी ट्रंप के इस अप्रत्याशित ठुमके को देखकर हैरान रह गए। उन्होंने हाथ जोड़कर ट्रंप का अभिवादन किया और दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का स्वागत किया।
ट्रंप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर लाखों व्यूज के साथ यह चर्चा का विषय बन गया है। कई यूजर्स ने इसे “डिप्लोमैटिक डांस मूव” कहा, जबकि कुछ ने इसे “ट्रंप का नया राजनीतिक स्टाइल स्टेटमेंट” बताया।
यह मलेशिया दौरा ट्रंप की तीन देशों की यात्रा का पहला पड़ाव है। मलेशिया के बाद वे जापान और दक्षिण कोरिया जाएंगे। माना जा रहा है कि दक्षिण कोरिया में वे उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात कर सकते हैं यह 2019 के बाद दोनों की संभावित पहली मुलाकात होगी।







