स्टेट डेस्क - आर्या कुमारी
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अपने चरम पर है। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को पूर्वी चंपारण पहुंचे। उन्होंने हरसिद्धि, कल्याणपुर, मोतिहारी और ढाका विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कीं, जहां महागठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से वोट की अपील की।
कल्याणपुर की सभा में तेजस्वी यादव के साथ राजद प्रत्याशी मनोज यादव, हरसिद्धि से राजेंद्र राम और मोतिहारी से देवा गुप्ता समेत अन्य महागठबंधन उम्मीदवार मौजूद थे। सभा स्थल पर उमड़ी भीड़ ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठी।
“भले ही मेरी उम्र कच्ची है, लेकिन मेरी जुबान पक्की है” – तेजस्वी यादव
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “भले ही मेरी उम्र कच्ची है, लेकिन मेरी जुबान पक्की है। हम जो कहते हैं, उसे पूरा करने का काम करते हैं।” उन्होंने वादा किया कि राजद की सरकार बनने पर बिहार में ‘दवाई, कमाई, सिंचाई और पढ़ाई’ पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनने के बाद हर घर के युवाओं को रोजगार मिलेगा, ताकि बिहार के नौजवानों को दूसरे राज्यों में पलायन न करना पड़े।
“हमारे चाचा जी अब अचेत अवस्था में हैं”
तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “दो गुजराती देश चला रहे हैं और बिहार में रिमोट से सरकार चल रही है।” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए बोले, “हमारे चाचा जी अब अचेत अवस्था में हैं, लेकिन हमें उनकी चिंता है।”
तेजस्वी ने कहा कि जनता अगर मौका देगी तो वे बिहार को बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से मुक्त कर एक विकसित राज्य बनाएंगे। उन्होंने लोगों से बदलाव के लिए वोट करने की अपील की। जनसभा में मौजूद भीड़ ने नारों और तालियों से उनका जोरदार स्वागत किया। पूर्वी चंपारण में तेजस्वी यादव का यह दौरा महागठबंधन के प्रचार को नई ऊर्जा देने वाला साबित हुआ।







