Ad Image
Ad Image

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

‘तेरे इश्क में’ ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, अब बारी 12 साल पुरानी फिल्म की

नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |

धनुष की नई फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने पहले दिन की धमाकेदार कमाई के बाद दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा. धनुष लगातार अपने ही पुराने रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ते जा रहे हैं। ओपनिंग के साथ ही यह फिल्म 2025 की टॉप 10 ओपनर्स की लिस्ट में 9वें स्थान पर पहुंच गई. 28 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म दूसरे दिन भी बेहतरीन बिजनेस कर रही है और दर्शकों का रुझान लगातार बढ़ रहा है।

आनंद एल राय की लव स्टोरीज़ को हमेशा से खास दर्शक वर्ग का प्यार मिलता आया है. इस बार भी जब फिल्म को पॉज़िटिव रिव्यूज मिले तो ऑडियंस थिएटर की ओर खिंची चली आई, जिसकी वजह से फिल्म का दूसरा दिन भी मजबूत रहा।

‘तेरे इश्क में’ का कलेक्शन अपडेट

फिल्म ने पहले दिन 16 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं दूसरे दिन की रिपोर्ट के अनुसार शाम 4:15 बजे तक फिल्म 5.4 करोड़ रुपये कमा चुकी थी. इस तरह कुल कलेक्शन 21.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. ध्यान रहे कि यह आंकड़े अस्थायी हैं और इनमें बदलाव संभव है।

फिल्म को हिट होने के लिए कितनी कमाई चाहिए?

फिल्मीबीट के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 85 करोड़ रुपये है. किसी भी फिल्म को हिट माना जाने के लिए उसे अपनी लागत का कम से कम दोगुना कमाना होता है. इस हिसाब से ‘तेरे इश्क में’ को हिट बनने के लिए लगभग 130 करोड़ रुपये जुटाने होंगे।वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन ही 22 करोड़ रुपये का ग्लोबल कलेक्शन कर लिया था।

‘शमिताभ’ का रिकॉर्ड टूटा

सिर्फ दो दिनों में ही ‘तेरे इश्क में’ ने उतनी कमाई कर ली है जितनी धनुष की 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘शमिताभ’ ने अपनी पूरी लाइफटाइम में की थी. रिपोर्ट के अनुसार ‘शमिताभ’ का कुल कलेक्शन 22.27 करोड़ रुपये था, जिसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे।

अब फिल्म की नजर धनुष की 2013 में आई हिट फिल्म ‘रांझणा’ के 60.22 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर है।

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

‘तेरे इश्क में’ एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. इसमें धनुष और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं. दोनों की यह पहली साथ में हिंदी फिल्म है जिसको लेकर शुरुआत से ही दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला।