विदेश डेस्क- ऋषि राज
जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में एक बार फिर अंधाधुंध गोलीबारी की घटना ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया है। शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक टाउनशिप में अज्ञात हमलावरों ने सड़क पर चल रहे और एक शराबखाने (बार) के आसपास मौजूद लोगों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस भीषण हमले में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना जोहान्सबर्ग से लगभग 40 किलोमीटर दूर बेकर्सडेल इलाके में हुई, जो सोने की खदानों के लिए जाना जाता है। हमला देर रात करीब 1 बजे से कुछ पहले किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक गोलियों की आवाज सुनते ही लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन हमलावरों ने भागते लोगों को भी नहीं बख्शा।
दक्षिण अफ्रीका पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दो गाड़ियों में सवार हमलावर मौके पर पहुंचे और शराखाने में बैठे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने घटनास्थल से भागते समय भी लगातार गोलियां चलाईं, जिससे हताहतों की संख्या बढ़ गई। शुरुआती जानकारी में 10 लोगों की मौत की बात कही गई थी, लेकिन बाद में आधिकारिक पुष्टि में मृतकों की संख्या 9 बताई गई।
प्रांतीय पुलिस कमिश्नर मेजर जनरल फ्रेड केकाना ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मृतकों में एक ऑनलाइन कार-हेलिंग सर्विस का ड्राइवर भी शामिल है, जो बार के बाहर खड़ा था। उन्होंने कहा कि यह हमला बेहद संगठित प्रतीत होता है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। हमलावरों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका लंबे समय से संगठित अपराध, गैंग हिंसा और अवैध शराब कारोबार की समस्या से जूझ रहा है। यहां इस तरह की गोलीबारी की घटनाएं आम होती जा रही हैं।
इससे पहले 6 दिसंबर को भी राजधानी प्रिटोरिया के पास एक टाउनशिप में हुए हमले में तीन साल के बच्चे समेत एक दर्जन लोगों की मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का दबाव बढ़ गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की







