स्टेट डेस्क - आर्या कुमारी
दरौंदा (सिवान): दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव नवका टोला गांव के समीप एएसआई अनिरुद्ध कुमार की हत्या मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। शनिवार को एसडीपीओ अमन कुमार एवं थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी।
एसडीपीओ ने बताया कि एएसआई की हत्या तीन दिन पहले एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई थी। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने लगातार छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल कुमार (पिपरा दरौंदा), रंजन कुमार श्रीवास्तव (इंदौली, महाराजगंज), संदीप सिंह (पसनौली सागर), इमरान अंसारी (नेपालगंज, नेपाल), समीर इद्रीशी, नर्तकी निहारिका सिंह ठाकुर उर्फ निहारिका खान और लक्ष्मी सिंह ठाकुर शामिल हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि नर्तकी निहारिका ने षड्यंत्र के तहत एएसआई को अपने पास बुलाया था, जहां पहले से छिपे अन्य आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दिवाली के दिन निहारिका के पति इमरान अंसारी और एएसआई के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद सभी ने मिलकर यह घटना रची।







