लोकल डेस्क, आर्या कुमारी |
दरौंदा: प्रखंड क्षेत्र के बग़ौरा गांव में सरकारी गैर-मजरूआ भूमि पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने सोमवार को हटवा दिया। लंबे समय से सरकारी जमीन पर दुकान रखकर किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर स्थानीय निवासी सुरेंद्र शर्मा ने हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की थी। मामले की सुनवाई के बाद प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
आरोप था कि सरकारी भूमि पर रामेश्वर सिंह द्वारा अतिक्रमण कर दुकान बना ली गई थी। शिकायत पर अंचल अधिकारी द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद अतिक्रमण हटाने के लिए अंचलाधिकारी वेद प्रकाश नारायण ने जिला पुलिस प्रशासन से पुरुष एवं महिला पुलिस बल की मांग की।
पुलिस बल की मौजूदगी में दंडाधिकारी वेद प्रकाश नारायण के नेतृत्व में जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान थाना अध्यक्ष विकाश कुमार सिंह, अमीन शैलेश यादव, डीईओ ब्रजेश राज सहित जिला पुलिस बल मौजूद रहा।
क्या कहते हैं सीओ
सीओ सह दंडाधिकारी वेद प्रकाश नारायण ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस जारी कर समय दिया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं करने पर जेसीबी से अतिक्रमण हटाना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया तो कठोर कार्रवाई करते हुए पुनः ढलाई की जाएगी।
बग़ौरा में प्रशासनिक कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।







