लोकल डेस्क, आर्या कुमारी |
दरौंदा: थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक–दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। कुल मिलाकर लगभग 20 लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है।
पहली एफआईआर (कांड संख्या 592/2025)
पहले पक्ष से रसूलपुर निवासी शत्रुघ्न राय की पत्नी रीता देवी के बयान पर दरौंदा थाना कांड संख्या 592/2025 दर्ज की गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रामेश्वर राय, मुन्नीलाल राय, श्याम बाबू राय, मंजू देवी, पंकज कुमार राय, मधुबाला देवी, विकास कुमार राय, पवन कुमार राय, अनिल कुमार राय, कौशल कुमार राय, शंभू कुमार राय, विजय कुमार राय, काजल देवी और रोहित कुमार ने मिलकर मारपीट की, घर में घुसकर चोरी की तथा दुष्कर्म का प्रयास भी किया।
दूसरी एफआईआर (कांड संख्या 593/2025)
वहीं दूसरे पक्ष से श्याम बाबू राय की पत्नी मधुबाला देवी ने दरौंदा थाना कांड संख्या 593/2025 में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने शत्रुघ्न राय, जितेंद्र राय, रीता देवी, शुभम राय और शिवम राय पर मारपीट करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों मामलों पर कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोप-प्रत्यारोप की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







